आइआइटी रूड़की ने जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी किया, आइआइटी आइएसएम में 952 सीटों पर एडमिशन होगा

धनबाद: आइआइटी रूड़की ने शुक्रवार को जेईई एडवांस्ड 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया. स्टूडेंट अपना रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर देख सकते हैं. आइआइटी ने इस बार स्कोर कार्ड के साथ साथ ऑल इंडिया रैंकिंग भी जारी की है. जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में धनबाद से 400 स्टूडेंट शामिल हुए थे. जेईई मेन्स में लगभग 850 छात्र पास हुए थे, जिनमें से 400 छात्रों ने ही जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. जेईई एडवांस्ड रिजल्ट जारी होने से पहले पेपर-I और पेपर-II की फाइनल आंसर की जारी होगा. जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी होने के बाद ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) आईआईटी में एडमिशन के लिए काउंसलिग शेड्यूल जारी करेगी. जेईई मेन्स 2019 के स्कोर के आधार पर JoSAA देश में मौजूद एनआईटी और आईआईटी में एडमिशन के लिए काउंसलिंग करायेगी. इस बार स्टूडेंट की 6-7 राउंड में काउंसलिंग की जायेगी. ज्वाइंट सीट एलोकेशन के तहत 16 जून से ही छात्र अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे और कोर्स का सलेक्शन कर सकेंगे.जेईई एडवांस्ड के जरिए आईआईटी आईआईएसएम में 952 सीट पर एडमिशन होगा.कैंडिडेट को ऑनलाइन पोर्टल के अलावा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर टेक्स्ट मैसेज के जरिए भी रिजल्ट बताये जायेंगे. किसी भी स्टूडेंट को अलग से पोस्ट द्वारा कोई रैंक-कार्ड नहीं भेजा जायेगा. जेईई के माध्यम से बीटेक में होने वाले दाखिला को लेकर आइआइटी आइएसएम ने अपनी तैयारियों को अपडेट कर लिया है. नए शैक्षणिक सत्र में कई बड़े बदलाव किए गये गये हैं. आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के कोटे को पहली बार लागू किया जायेगा. छात्राओं के लिए भी सुपर न्यूमेररी कोटा व अन्य कोटे के तहत 170 छात्राओं का सीट रिजर्व रहेगा. इस बार बीटेक में कुल 952 सीटों पर एडमिशन लिया जायेगा. रिजल्ट जारी किए जाने के बाद अब च्वाइस बेस आधार पर एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. तीन परसेंट ईडब्ल्यूएस स्टूडेंट को मिलेगा एडमिशन आइआइटी आइएसएम भी नये सेशन में होने वाले एडमिशन में आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) स्टूडेंटों को तीन परसेंट रिजर्वेशन देगा. इस रिजर्वेशन के बाद इंस्टीच्युट में सीटों की संख्या बढ़ जायेगी. अगले सेशन से ईडब्ल्यूएस स्टूडेंट के लिए पूरा 10 परसेंट कोटा लागू कर दिया जायेगा.जेंडर गैप कम करने को लेकर शुरू किए गए सुपर न्यूमेररी कोटा को 14 परसेंट से बढ़ाकर 17 परसेंट कर दिया गया है. आइआइटी आइएसएम समेत देश की 23 आइआइटी में तीन परसेंटअधिक लड़कियों को एडमिशन मिल सकेगा. जेंडर न्यूट्रल पूल में भी लड़कियों को मौका मिल सकेगा.इसके तहत आइआइटी आइएसएम में कुल 170 सीटों पर छात्राओं का एडमिशन होगा.