New Delhi: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से लश्कर-ए-तैयबा मॉड्यूल का एक्टिव आतंकी अरेस्ट

दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से लश्कर-ए-तैयबा मॉड्यूल का सक्रिय आतंकी को अरेस्ट किया है। कहा जा रहा है कि रियाज अहमद आर्मी से रिटायर हो चुका है। 

New Delhi: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से लश्कर-ए-तैयबा मॉड्यूल का एक्टिव आतंकी अरेस्ट
लश्कर-ए-तैयबा आतंकी पकड़ाया।

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से लश्कर-ए-तैयबा मॉड्यूल का सक्रिय आतंकी को अरेस्ट किया है। कहा जा रहा है कि रियाज अहमद आर्मी से रिटायर हो चुका है। 

यह भी पढ़ें:Bharat Jodo Nyay Yatra: धनबाद में भारत जोड़ो न्याय यात्रा में राहुल गांधी भव्य स्वागत, गोधर काली बस्ती पहुंचे कांग्रेस MP

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पुलिस स्टेशन की टीम ने जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से हाल ही में कुपवाड़ा में भंडाफोड़ करने वाले आतंकी मॉड्यूल के प्रमुख साजिशकर्ताओं में शामिल एक आंतकी को अरेस्ट किया है। आरोपी शख्स की पहचान रियाज अहमद के रूप में हुई है। यह गिरफ्तारी चार फरवरी को हुई थी। आरोपी आतंकी आकाओं द्वारा एलओसी के पार से हथियार और गोला-बारूद लेने में खुर्शीद अहमद राथर और गुलाम सरवर राथर के साथ साजिश रचने में शामिल था।

आर्मी से हुआ था रिटायर

कहा जा रहा है कि रियाज अहमद आर्मी से रिटायर हो चुका है। वो अपने आकाओं के लिए पूरे एलओसी पर आर्म्स और गोला-बारूद रिसीव करने का काम करता था। रियाज हाल ही में जम्मू- कश्मीर पुलिस द्वारा कुपवाड़ा से पकड़े गये आतंकी माड्यूल का हिस्सा रहा है। बॉर्डर पार के आतंकियों से एलओसी पर वह अपने साथियों खुर्शीद अहमद और गुलाम सरवर के साथ आर्म्स लेने में शामिल रहा है। डीसीपी  केपीएस मल्होत्रा के अनुसार जम्मू और कश्मीर की जांच एजेंसियों से पता चला था कि उन्हें कुपवाड़ा निवासी रियाज अहमद की तलाश है जो लश्कर से जुड़ा हुआ है।

ऐसे शिकंजे में आया रियाज

हाल ही में कुपवाड़ा से पकड़े गये संदिग्ध आतंकियों ने उसके नाम का खुलासा किया है। जम्मू और कश्मीर पुलिस ने पांच आरोपियों को अरेस्ट कर पांच एके राइफल, पांच मैगजीन, 16 छोटी एके गोलियां बरामद की हैं। इस मामले कुपवाड़ा के करनाह पुलिस स्टेशन में मामला भी दर्ज किया गया है। छानबीन में पता चला कि पीओके से लश्कर के आतंकी मंजूर अहमद शेख उर्फ शकूर और काजी मोहम्मद खुशल ने यह आर्म्स भेजे हैं। उनसे पूछताछ में पता चला कि इनका एक साथी रियाज अहमद फरार चल रहा है। वह कुछ ही देर में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचनेवाला है। इस जानकारी पर एसएचओ विश्वनाथ पासवान की देखरेख में एसआई नसीब सिंह और एएसआई यादराम की टीम ने स्टेशन पर उसकी तलाश शुरू की। स्टेशन के सभी प्रवेश एवं प्रस्थान के रास्तों पर पुलिस टीम उसकी तलाश करने लगी। रविवार सुबह पुलिस टीम ने उसे भीड़ के बीच से उस समय पकड़ लिया जब वह गेट संख्या एक से भागने का प्रयास कर रहा था। उसके पास से एक मोबाइल और एक सिम कार्ड बरामद हुआ है। उसकी गिरफ्तारी की जानकारी जम्मूऔर कश्मीर पुलिस को दे दी गई है।पुलिस में पूछताछ में पता कि आरोपी रियाज अहमद एवं उसका फरार साथी अलताफ इंडियन आर्मी में कार्यरत रहे हैं। जनवरी 2023 में दोनों आर्मी से रिटायर हुए थे। पुलिस को शक है कि रियाज अहमद ने आर्म्स की एक खेप खुर्शीद अहमद और गुलाम सरवर से ली है। यह दोनों ही आरोपी जम्मू और कश्मीर पुलिस द्वारा अरेस्ट किये जा चुके हैं।