पीएम नरेंद्र मोदी से मिले एक्स सीएम बाबूलाल मरांडी,झारखंड की राजनीति पर चर्चा

नई दिल्ली। झारखंड विधानसभा में बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने गुरुवार को नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान बाबूलाल ने झारखंड के वर्तमान राजनीतिक हालातों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। पीएम मोदी ने भी बाबूलाल मरांडी को इस दौरान कई दिशा-निर्देश दिये। बाबूलाल की पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर भी थे। कहा जा रहा है कि बाबूलाल मरांडी और ओम माथुर ने झारखंड में नेता प्रतिपक्ष को लेकर चल रहे गतिरोध की जानकारी पीएम नरेंद्र मोदी को दी। जेविएम का बीजेपी में विलय के बाद झारखंड भाजपा ने बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष घोषित किया है। विधानसभा की ओर से अभी तक बाबूलाल को विपक्ष के नेता की मान्यता नहीं दी गई है। सदन बिना नेता प्रतिपक्ष के ही चल रहा है। इसको लेकर भाजपा विधायक सदन में हंगामा कर रहे हैं। बाबूलाल की चंद्रप्रकाश से गुफ्तगू बाबूलाल की गुरुवार को नई दिल्ली में गिरिडीह एमपी व आजसू लीडर चंद्रप्रकाश चौधरी से मुलाकात हुई । चंद्रप्रकाश ने बाबूलाल को नई पारी के लिए शुभकामनाएं दी। दोनों लीडर के बीच मुलाकात के राजनीतिक कयास लगाये जा रहे हैं।