Dhanbad News: सेनको अलंकार ज्वेलर्स सील,अयोध्या के फैसले को लेकर पुलिस अलर्ट, जंग लगने से बिरसा प्रतिमा डैमेज, स्टेशन का निरीक्षण, डिरेल होने से बची राजधानी, हाईटेक मार्केट निर्माण

एसबीआइ ने नौ लाख का लोन नहीं पेमेट करने वाले सेनको अलंकार ज्वेलर्स को सील किया धनबाद: एसबीआइ ने नौ लाख रुपये का लोन नहीं चुकाने पर बुधवार को सरायढेला स्थित अलंकार ज्वेलर्स शॉप का कब्जा लेकर सील कर दिया.बैंक इस दुकान की सभी ज्वेलरी को जब्त कर लिया है. बैंक अब ज्वेलरी की नीलामी कर अपनी बकाया लोन वसूल करेगी. एसबीआइ धनबाद ब्रांच के चीफ मैनेजर का कहना है कि कृष्णा सेन ने वर्ष 2015 में कैश क्रेडिट पर नौ लाख रुपये लोन लिया था. अकाउंट को रेग्यूलाइज नहीं रखने पर लोन बकाया होता चलाया गया. बैंक की ओर से बार-बार नोटिस देकर लोन धारक को पेमेंट करने को कहा जा रहा था. धारक लोन की राशि पेमेंट नहीं कर रहे थे. कृष्णा सेोन को सरफेसी एक्ट के तहत बैंक को इटरेस्ट के साथ नौ लाख 40 हजार रुपये पिछले 23 अक्टूबर तक पेमेंट करना था. निर्धारित तिथि को पेमेंट नहीं करने पर बैंक ने शॉप सीज करने की कार्रवाई की. अयोध्या के फैसले को लेकर पुलिस अलर्ट, सोशल मीडिया पर अफवाह व भड़काऊ पोस्ट करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई होगी धनबाद:धनबाद जिला पुलिस अयोध्या मामले पर आनेवाले फैसले को लेकर अलर्ट है. एसएसपी किशोर कौशल ने जिले के सभी थानेदारों को निर्देश जारी कर सोशल मीडिया में जाति-धर्म को लेकर अफवाह फैलनेवालों पर नजर रखने को कहा है. ना स्तर से इस संबंध में लिस्ट मांगी गयी है. एसएसपी के आदेश पर जिले के सभी थानेदार पिछले दो दिन से वैसे व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन की लिस्ट बना रहें हैं जो जाति-धर्म तथा भड़काऊ पोस्ट व्हाट्सएप तथा फेसबुक पर करते हैं. पुलिस ने लोगों से अपील किया है कि किसी तरह के भड़काऊ व जाति-धर्म के पोस्ट पर ध्यान न दें व इसकी सूचना पुलिस को दें. जंग लगने से भगवान बिरसा की प्रतिमा का तरकश टूटा, शीघ्र करायी जायेगी मरम्मत: एसडीओ धनबाद: बैंक मोड़ स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा का तरकस बारिश के कारण जंग लगने से टूटा है. किसी असमाजिक तत्वों ने प्रतिमाको डैमेज नहीं किया है. एसडीएम राज महेश्वरम ने बैंक मोड़ पुलिस इंस्पेक्टर से मामले की जांच करायी थी. जांच में यह बात सामने आयी है. एसडीएम ने कहा कि भगवान बिरसा की प्रतिमा का तरकस पांच नवंबर को टूट कर नीचे गिरा हुआ पाया गया था. जांच में पता चला कि प्रतिमा से 15 मीटर की दूरी पर ही चौक पर शिव नंदन राय की चाय दुकान है. यह दुकान 24 घंटे खुली रहती है. दुकानदार ने पूछताछ में बताया कि पांच-छह दिन पहले से ही तरकस गिरा हुआ था. कुछ लोगों ने पांच नवंबर को इसे तोडऩे की बात बताई तथा उनकी दुकान पर तरकस लाकर रख दिया था.एसडीएम ने कहा कि तरकस चदरा से बना हुआ है. यह गोल है व एक हाथ लंबा है. इसके ऊपर में एक छेद है. वर्षा का पानी उसमें भर जाता है. पिछले दिनों हुई वर्षा के कारण तरकस में पानी भर गया होगा. ऐसा प्रतीत होता है कि चदरा में जंग लगने तथा वर्षा का पानी भर जाने के कारण तरकस गिर गया होगा. एसडीएम ने कहा कि इसे किसी के तोडऩे की बात सामने नहीं आई है. प्रतिमा से टूटे तरकश की शीघ्र मरम्मत कराई जायेगी.धनबाद: रेलवे बोर्ड की यात्री सेवा समिति ने स्टेशन का निरीक्षण किया, शौचालय-प्लेटफॉर्म पर गंदगी पर लगाया 25 हजार फाइन धनबाद: रेलवे बोर्ड की यात्री सेवा कमेटी ने बुधवार को धनबाद स्टेशन का निरीक्षण किया. कमेटी ने निरीक्षण के दौरान वाटर बूथ के आसपास गंदगी और पानी बहता देख सफाई ठेकेदार पर 20 हजार रुपये जुर्माना लगाया. चेयरमैन रमेश चंद्र रतन के नेतृत्व में कमेटी ने धनबद स्टेशन के खाने के स्टॉलों का निरीक्षण कर एक्सपायरी डेट भी देखा. स्टॉल संचालकों को गीले और सूखे कचरे के लिए अलग-अलग डस्टबिन रखने की नसीहत दी. कमेटी ने दुकानदारों से कहा कि आप लोगों को मालूम नहीं है क्या, अगर है तो फिर स्टॉल के बाहर 'नो बिल नो पे' का बोर्ड क्यों नहीं लगाया. खाने पीने की चीजें फ्रेश रखें, ताकि शिकायत का मौका न मिले. कमेटी ने प्लेटफॉर्म एक पर पे एंड यूज शौचालय की सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए तत्काल पांच हजार रुपये जुर्माना भी लगाया. प्लेटफॉर्म दो-तीन के निरीक्षण के दौरान वाटर बूथ के आसपास गंदगी और पानी बहता देख सफाई ठेकेदार पर 20 हजार रुपये जुर्माना लगाया. यात्री सेवा समिति ने स्टेशन पर सुविधाओं को लेकर यात्रियों से फीडबैक लिया. महिला यात्रियों से प्रतीक्षालय वगैरह की सुविधा की जानकारी ली. यात्रयिों का कहना था पैसेंजर ट्रेनें छिन जाने से उन्हें परेशानी हो रही है. पहले दोपहर में धनबाद से आसनसोल के बीच पैसेंजर ट्रेन चलती थी, बगैर किसी सूचना के बंद कर दिया गया।.सुबह नौ बजे के बाद दूसरी पैसेंजर ट्रेन शाम पांच बजे मिलती है. दोपहर की ट्रेन फिर से चलाई जाये.चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण समिति ने ट्रेन समेत यात्री सुविधाओं से जुड़ी कोई घोषणा नहीं की. यात्रियों की मांग पर समिति ने अश्वस्त किया कि बोर्ड स्तर पर इस मामले में पहल की कोशिश की जायेगी. समिति के निरीक्षण के दौरान एडीआरएम (ऑपरेशन) आशीष कुमार झा, डीसीएम प्रवीण सिन्हा, सीनियर डीईईजी दिनेश प्रसाद साह, सीनियर डीएमई कोचिंग गौरव कुमार समेत कमेटी सदस्य गुरुविंदर सिंह शेट्ठी, कौशल विद्यार्थी, विष्णु प्रसाद, पंचरण रोर्ट समेत अन्य उपस्थित थे. लिवर मैन की सूझबूझ से डिरेल होने से बची नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस धनबाद:नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस बुधवार सुबह डिरेल होने से बच गय जिस पटरी से राजधानी एक्प्रेस को गुजरनी थी वह टूट गई थी. ट्रेन अगर स्पीड से टूटी हुई पटरी पार करती तो डिरेल हो सकती थी. शंट मैन और लिवर मैन द्वारा पटरी टूटी होने की सूचना दी गयी. स्टेशन मास्टर ने पटरी टूटे होने की सूचना के बाद राजधानी एक्सप्रेस को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन गोमो स्टेशन से पहले खड़ी करवा दी. पटरी मरम्मत करने के बाद राजधानी को हावड़ा देने के लिए रवाना किया गया. नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस सुबह लगभग 5.45 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन गोमो स्टे से गुजरती है. राजधानी के लिए बुधवार सुबह ट्रैक क्लियर कर दी गई थी. सिग्नल लोअर करने से पहले शंट मैन अहमद नूरानी व लिवर मैन बीडी मंडल आउटर पर भेजा गया था. दोनों ने पटरी टूटा देखा तो दौड़ते हुए स्टेशन मास्टर के पास पहुंचे. स्टेशन मास्टर को रेलपटरी टूटी होने की सूचना दी. राजधानी का सिग्नल लोअर नहीं किया गया. राजधानी एक्सप्रेस गोमो स्टेशन से सटे पम्पू तलाब के समीप होम सिग्नल के पास खड़ी हो गई. रेल अफसर व स्टाफ की टीम मौके पर पहुंची. पोल संख्या 300/36 के पास टूटी पटरी की मरम्मत करायी गयी. राजधानी एक्सप्रेस आधा घंटा तक खड़ी रही. पटरी ठीक करने के बाद राजधानी को हावड़ा के लिए रवाना किया गया. टाटा की जमीन पर डीएमसी की हाईटेक मार्केट व शौचालय निर्माण का लोगों ने विरोध किया, मेयर से मिलकर नाराजगी जतायी धनबाद:लोकल लोगों ने धनबाद म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन (डीएमसी) द्वारा सिंदरी अंचल के वार्ड-53 कांड्रा में बनाये जा रहे हाईटेक बाजार एवं शौचालय निर्माण कार्य का विरोध किया है. लोल लोगोंका एक डेलीगेशन बुधवार को मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल से मिला एवं निर्माण अविलंब रुकवाने की मांग की. मेयर ने लोगों को आचार संहिता का हवाला देते हुए मामले में कमीश्नर से मिलकर अपनी बात रखने का सुझाव दिया. लोगों का कहना है कि 40 वर्षों से कांड्रा स्थित दुर्गा मंदिर के निकट हटिया लग रही है. डीएमसी द्वारा हाइटेक मार्केट का निर्माण कराया जा रहा है, यह जमीन टा सेल के प्रोजेक्ट के अंतर्गत आता है. भविष्य में यहां कोल माइनिंग कार्य शुरू हो जायेगी. ऐसे में लोगों को वहां से हटना पड़ेगा डीएमसी निर्माण करा रहा है जो डैंजर एरिया में है. डीएमसी ने इस कार्य के लिए सेल से एनओसी भी नहीं ली है.