दुमका:भागलपुर से कोलकाता जा रही पागल बाबा बस में डकैती, पैसेंजर्स के साथ मारपीट, 3.20 लाख कैश व 13 मोबाइल लूटे

  • पैसेजर्स बनकर कई अलग-अलग जगहों से बस में चढ़े थे क्रिमिनल
  • लूटपाट के बस के पीछे चल रही बलेरो में सवार होकर भागे
दुमका:आर्म्स से लैश क्रिमिनलों ने भागलपुर से कोलकाता जा रही पागल बाबा आशीर्वाद बस में मंगलवार की रात दुमका मसानजोर के पास डकैती की. क्रिमिनलों ने पैसेंजर्स से मारपीट भी की.क्रिमिनलों ने तीन लाख 20 हजार रुपये कैश व पैसेंजर्स के 13 मोबाइल लूट लिये. घटना की सूचना पाकर एसपी वाईएस रमेश पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच मामले की छानबीन की.पैसेंजर्स का कहना था कि बस के पीछे-पीछे एक बोलेरो चल रहा था.लूटपाट करने के बाद सभी क्रिमिनल उसी बलेरो से भाग निकले. भागलपुर से मंगलवार की देर शाम पागल बाबा बस कोलकाता के लिए खुली थी.बस में भागलपुर, बौसी और अलीगंज अलग-अलग जगहों से पैसेंजर्स के रुप में आठ-नौ आर्म्स से लैश क्रिमिनल सवार हो गये लॉकर में अच्छी खासी रकम कोलकाता ले जाई जा रही है.क्रिमिनलों के पता था बस के लॉकर में मोटी रकम है जो कोलकाता भेजी जा रही है.बस दुमका में रिया रमन लाइन होटल में रूकी थी जहां पैसेंजर्स ने खाना खाया.लाइन होटल से बस खुलकर आगे 10 से 11 किलोमीटर मसानजोर से पहले बागनल के पास पहुंची तो क्रिमिनल एक्टिव हो गये.क्रिमिनलों ने ड्राइवर को मारपीट कर अपने कब्जे में ले लिया.बस ड्राइवर को सीट से हटाकर एक क्रिमिनल खुद बस चलाने लगे बस को मेन रोड से हटकर 500 मीटर अंदर नक्सल एरिया के अंदर जगल में ले जाकर लूटपाट की गयी. बस के लॉकर में रखे 3,00000 रुपये, 20 पैसेंजर्स के 13 मोबाइल और 20,000 रुपये क्रिमिनलों ने लूट लिये. क्रिमिनलों ने लूटपाट के विरोध करने पर बस के पैसैंजर्स को मारपीट भी की जिससे कई जख्मी हो गये.मौक पर पहुंचे एसपी ने ड्राइवर व कंडक्टर के साथ पैसैंजर्स से पूछताछ की. ख्मी पैसेंजर्स का मोहलपहाड़ी मसीही हॉस्पीटल में इलाज कराया गया.उसी बस से सभी पैसेंजर्स को कोलकाता भेज दिया गया.एसपी ने कहा है कि डकैती में शामिल क्रिमिनलों के गैंग के बारे में पुलिस को कुछ इनपुट प्राप्त हुए हैं.कई डीएसपी, इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टरों की अलग-अलग टीमें गठित कर क्रिमिनलों को पकड़ने के लिए एक्सन की जा रही है.एसपी ने बताया कि भागलपुर के एसएसपी और जमुई के एसपी से भी संपर्क किया गया है.कई संदिग्ध को कस्टडी में लेकर पूछताछ की जा रही है.