धनबाद: महुदा में झारखंड आंदोलन के अगुवा एक्स एमपी बिनोद बिहारी महतो की प्रतिमा क्षतिग्रस्त की, सड़क जाम, जनाक्रोश भड़का

[caption id="attachment_36198" align="alignnone" width="300"] क्षतिग्रस्त प्रतिमा को दिखाते लोग.[/caption]
  • चंद्रप्रकाश, ढुल्लू व जलेश्वर मौके पर पहुंचे
  • पुलिस व प्रशासनिक अफसरों की फोन पर बात
धनबाद: असमाजिक तत्वों ने झारखंड अलग राज्य आंदोलन के अगुहा रहे एक्स एमपी बिनोद बिहारी महतो की महुदा मोड़ स्थित प्रतिमा को शनिवार की रात डैमेज कर दिया. प्रतिमा से सर तोड़कर अगल कर दिया. घटना से लोगों में आक्रोश व्याप्त है. आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम करबिनो बाबू की प्रतिमा तोड़ने वालों की गिरफ्तरी की मांग की. [caption id="attachment_36197" align="alignnone" width="300"] बिनोद बिहारी महतो की प्रतिमा तोड़े जाने की सूचनापर पहुंचे जलेवश्वर व अन्य.[/caption] प्रतिमा को शनिवार की रात असमाजिक तत्वों ने तोड़ी है. लोगों की नजर रविवार की सुबह महुदा मोड़ स्थित बिनोद बिहारी महतो की प्रतिमा पर गई तो सकते में पड़ गये. प्रतिमा का सर तोड़कर दमीन पर रख दिया गया था. बिनोद बाबू की प्रतिमा तोड़े जाने की खबर आग की तरह फैल गयी. मौके पर देखते ही देखते लोगों की भीड़ लग गयी. आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रतिमा तोड़ने वालाों की गिरफ्तारी की मांग की. [caption id="attachment_36233" align="alignnone" width="300"] मौके पर पहुंचे एमपी चंद्र प्रकाश चौधरी.[/caption] गिरीडीह एमपी चंद्रप्रकाश चौधरी मौके पर पहुंचे व प्रशासन से बनोद बाबू की प्रतिमा तोड़ने वालो को अविलम्ब गिरफ्तार करने को कहा. श्री चौधरी ने पुलिस व प्रशासनिक अफसरों से फोन पर बात की. एमपी ने 24 घंटे के अंदर उनके बिनोद बाबू की प्रतिमा लगाने की बात कही.विनोद बाबू की प्रतिमा तोड़े जाने की सूचना पाकर बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो महुदा मोड़ पहुंचे. एलएलए ने कड़ी निंदा करते हुए  जिला प्रशासन से इस तरह गलत मानसिकता सोच रखने वाले को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. ढुल्लु ने विनोद बाबू का प्रतिमा संगमरमर की पत्थर से बनाने की बात कही.एक्स मिनिस्टर व कांग्रेस लीडर जलेश्वर महतो भी मौके पर पहुंचे.श्री महतो ने एसएसपी, एसपी व डीएसपी को फोन कर मामले की जानकारी दी. श्री महतो ने ने घटना की निंदा करते हुए प्रशासन से दोषियों कोअभिलंब गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. [caption id="attachment_36199" align="alignnone" width="300"] सड़क जाम करते लोग.[/caption] पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की की. प्रतिमा तोड़े जाने के विरोध में घंटे भर लोगों ने घंटे पर भर सड़क जाम रखा. मौके पर पहुंची महुदा पुलिस द्वारा दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ.राजनीतिक दलों व स्वयंसेवी संगठनों ने बिनोद बाबू की प्रतिमा तोड़ जाने की निंदा की है. पुलिस से मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है.