धनबाद: एसएसएलएनटी कॉलेज में लगी सेनेटरी नैपकिन मशीन

धनबाद : एसएसएलएनटी कॉलेज में रोटरी इनरव्हील क्लब के द्वारा B.Ed छात्रों के लिए नैपकिन मशीन का उद्घाटन किया गया. मौके पर इनरव्हील के सभी सदस्य और एसएसएलएनटी कॉलेज के B.Ed छात्रों ने नैपकिन मशीन को अपने हाथों से उद्घाटन किया. इस उद्घाटन समारोह में एसएसएलएनटी प्रिंसिपल रेणुका ठाकुर और इनरव्हील अध्यक्ष आशा चनचनी तथा अन्य सदस्य मौजूद थे. एसएसएलएनटी कॉलेज महिला कॉलेज है. इसमें सभी लड़कियां और महिलाएं पढ़ती हैं, अब इनलोगों को नेपकिन के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों के लिए नैपकिन मशीन कारगर साबित होगा.