धनबाद: आरपीएफ आइजी ने लोकसभा चुनाव को लेकर की रिव्यू मीटिंग, नक्सल एरिया का किया इंस्पेक्शन: देखें वीडीओ

धनबाद: आरपीएफ आइजी रवींद्र वर्मा लोक सभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को धनबाद रेले डिवीजन के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. आईजी रविंद्र वर्मा डीआरएम सभागार में अफसरों के साथ रिव्यू मीटिंग कर सुरक्षा पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये. उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र डुमरी का दौरा : आईजी दौरे में सीआईसी सेक्शन में बोकारो जिला अंतर्गत डुमरी विहार स्टेशन गये. यहाँ सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल रही आरपीएसएफ कंपनी की व्यवस्था का जायजा लिया. यहाँ तैनात जवानों से मिलकर सुरक्षा व्यवस्था के मामले में आने वाली समस्याएं जानी. चुनाव को देखते हुए जवानो को सतर्कता बनाये रखने का निर्देश दिया. मई 2017 में नक्सलियों ने उड़ाया था ट्रैक उल्लेखनीय है कि मई 2017 में इस क्षेत्र में नक्सलियों के द्वारा ट्रेक को उड़ाया गया था. स्टेशन पर भी हमला बोला था. इससे रेलवे को बहुत बड़ी क्षति पहुँची थी. पिछले डेढ़ सालो से यहाँ झारखंण्ड पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर आरपीएसएफ की कम्पनी सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल रही है. फिलवक्त इस क्षेत्र में उग्रवादी गतिविधि नियंत्रित मानी जा रही है. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में आरपीएफ, आरपीएसएफ प्रतिबद्ध आईजी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि धनबाद डिवीजन ईस्ट सेंट्रल रेलवे में महत्वपूर्ण डिवीजनों में से है. यहां कुछ क्षेत्र उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र भी है. चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु आरपीएफ, आरपीएसएफ प्रतिबद्ध है. आरपीएसएफ की सात कंपनी चुनाव ड्यूटी में लगी : आरपीएसएफ की सात कंपनी चुनाव ड्यूटी में लगी है. आरपीएसएफ के पास फ़ोर्स की कमी है. बचे हुए फ़ोर्स को लेकर रेलवे सिस्टम में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किस तरह से कर सकते है इसकी समीक्षा की गई है. सीआईसी सेक्शन, ग्रेंड कोड सेक्शन में ज्यादा सतर्कता रखने के निर्देश दिए गए है. महत्वपूर्ण ट्रेनो में होगी पेट्रोलिंग : उन्होंने बताया नक्सली व उग्रवादी हमले के समय जिस तरह के कदम उठाये जाते है उसी के अनुरूप ही इस चुनाव की घड़ी में भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए है. महत्वपूर्ण ट्रेनो के आगे पायलट इंजन से पेट्रोलिंग, रात में पायलट ट्रेन की मदद से ट्रेक की निगरानी रखने के निर्देश दिए गए है. सभी स्टेशन मास्टर को भी सतर्क रहने तथा संदिग्ध पर नजर रखने के निर्देश दिए गए है. किसी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए चिन्हित स्टेशनों पर स्पेशल पेट्रोलिंग टीम की व्यवस्था बहाल रखना है. जिन्हें एक इंजन के साथ कुछ कोच उपलब्ध है. आरपीएफ, आरपीएसएफ, जीआरपी एवं लोकल पुलिस मिलकर उस हालात से निपटेगी. पैसेंजर के साथ होंने वाली आपराधिक घटना पर लगा है अंकुश : आगे बताया पैसेंजर के साथ होने वाले अपराध के नियंत्रण में डायरेक्ट इंवोलमेंट आरपीएफ का नहीं रहता है. ऐसे मामलो का निष्पादन जीआरपी ही करती है. हालांकि हाल के दिनों में आरपीएफ इस क्षेत्र में भी विशेष सतर्कता बरत रही है.आरपीएफ के इंवोलमेंट के बाद अपराध पर अंकुश लगा है. कई पॉकेटमार, चेन छिनतई के आरोपियों को पकड़ने में आरपीएफ सफलता पाई है. उन्होंने बताया ज्यादातर हावड़ा दानापुर, शक्तिपुंज, राजधानी एक्सप्रेस में आपराधिक गतिविधि ज्यादा पाये गये है. क्राइम पर काफी हद तक कंट्रोल है.