धनबाद: लोकसभा चुनाव के लिए सभी 20 कैंडिडेटों को इलेक्शन सिंबॉल आवंटित

धनबाद: धनबाद संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव 2019 के लिए नॉमिनेशन करने वाले नेशनल व स्टेट पॉलिटिकल पार्टी  व इंडिपेंडेंट कैंडिडेट  समेत सभी  20 कैंडिडेटों को इलेक्शन सिंबॉल आवंटित कर दिया गया. डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ए दोड्डे ने सिंबॉल आवंटित किया.डीसी ने बताया कि इंडियन नेशनल कांग्रेस के कीर्ति आजाद को हाथ, भारतीय जनता पार्टी के पशुपतिनाथ सिंह को कमल, ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस की माधवी सिंह को पुष्प और तृण, बहुजन समाज पार्टी के मेघनाथ रवानी को हाथी चुनाव चिन्ह आवंटित किये गये हैं.रजिस्टर्ड  पॉलिटिकल पार्टी में दीपक कुमार दास, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) को ब्लैक बोर्ड, मंतोष कुमार मंडल, आमरा बंगाली को कंप्यूटर, मिहिर चंद्र महतो, अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया को कोट, मेराज खान, समाजवादी पार्टी को एयर कंडीशनर, राम लाल महतो सोशलिस्ट यूनिट सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) को बैटरी टॉर्च, सुधीर कुमार महतो बहुजन मुक्ति पार्टी को चारपाई, हीरालाल शंखवार, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक को शेर चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है.इंडिपेंडेंट कैंडिडेट  उमेश पासवान को नारियल फार्म, प्रेम प्रकाश पासवान को अलमारी, बामापद बाउरी को सेब, राजेश कुमार सिंह को हेलीकॉप्टर, लक्ष्मी देवी को बल्लेबाज, वरुण कुमार को ऑटो रिक्शा, संजय पासवान को बेबी , केसी सिंह राज को चाबी तथा सिद्धार्थ गौतम को ट्रैक्टर चलाता किसान चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है.डीसी ने सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2019 के लिए 29 लोगों ने नॉमिनेशन फार्म खरीदा था. कुल  28 कैंडिडेट ने नॉमिनेशन दाखिल किया था. 24 अप्रैल को स्क्रुटनी के दौरान 8 कैंडिडेंटों का नॉमिनेशन कैंसिल कर कर दिया गया. नाम वापसी के दिन 26 अप्रैल को किसी भी कैंडिडेट ने अपना नाम वापस नहीं लिया.  लोकसभा चुनाव 2019 में धनबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से कुल 20 कैंडिडेट चुनाव लड़ेंगे.