धनबाद: एएसआइएससी का रीजनल कांफ्रेंस 19-20 सितंबर को गोविंदपुर में, क्वालिटी एजुकेशन पर मंथन करेंगे ICSE स्कूल के प्रिंसिपल

धनबाद: धनबाद एसोसिएशन ऑफ स्कूल्स फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (एएसआइएससी) की ओर से 19-20 सितंबर को गोविंदपुर स्थित एक होटल में 32वें रीजनल कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है.कार्यक्रम की जिम्मेवारी धनबाद जोन को मिली है.कांफ्रेस में बिहार-झारखंड के 153 स्कूलों प्रिंसिपल व उनके डेलीगेट शामिल होंगे.बिहार-झारखंड के आइसीएसई स्कूलों के प्रिंसिपलों का धनबाद में पहली बार जुटान हो रहा है.डिनोबिली स्कूल सीएमआरआइ में मंगलवार को मीडिया से बातचीत में प्रिंसिपल सह जोनल कोऑर्डिनेटर जोसेफ के ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कांफ्रेंस का सबजेक्ट'वैल्यू लीड टू एक्सीलेंस'रखा गया है.दो दिन तक चलने वाले इस आयोजन में पहले दिन 19 को बेंगलुरु से काउंसिल के वक्ता डॉ.ए.सेंथिल कुमारन और दूसरे दिन आइसीएसई के चीफ एग्जीक्यूटिव एचं सेक्रेटरी जेरी अराथून उपस्थित रहेंगे.कार्यक्रम के चीफ गेस्ट आइआइटी आइएसएम के डायरेक्टर डॉ.राजीव शेखर होंगे.कांफ्रेंस सुबह नौ बजे शुरू हो होगा. रजिस्ट्रेशन सुबह आठ से नौ बजे तक होगा. मौके पर स्कूल की गर्ल्स स्टूडेंटों की ओर से कई कल्चरल प्रोग्राम भी पेश किये जायेंगे.समापन समारोह में 20 सितंबर को आइसीएसई के सचिव जेरी अराथून का संबोधन होगा. जोसेफ ने कहा कि कांफ्रेंस में आइसीएसई स्कूल के स्टूडेंटों के सर्वांगीण विकास पर चर्चा की जायेगी.इसमें समाज, विकास, वैश्विक तकनीक और बच्चों के माइंड सेट में होनेवाले बदलावों के परिप्रेक्ष्य में शिक्षण शैली में प्रभावी परिवर्तन लाने पर प्राचार्य मंथन करेंगे.इसके बाद जो निष्कर्ष निकलेगा, उसे काउंसिल में लागू करने पर विचार किया जायेगा,ताकि आइसीएसई के स्टूडेंट अधिक से अधिक लाभ उठा सकें. काउंसिल द्वारा आइसीएसई के स्टूडेंटों के लिए अलग स्टडी मैटेरियल, क्वेश्चन पेपर, वीडियो लेक्चर तैयार करने पर भी चर्चा होगी. बिहार-झारखंड में छह जोन भागलपुर,देवघर,धनबाद,जमशेदपुर,पटना,रांची