Dhanbad: Rail Police को काउंटिंग नहीं आती, 203 हवलदार व कांस्टेबल दुमका भेजा, काउंटिंग में 143 हुए, सार्जेंट सस्पेंड समेत कई पुलिसकर्मी सस्पेंड

धनबाद: धनबाद रेल जिला की पुलिस कोकाउटिंग भी नहीं आती है. रेल जिला से लोकसभा चुनाव के लिए 204 हवलदार और सिपाही दुमका भेजे गये थे. दुमका में काउटिंग हुई तो 143 ही हवलादर व कांस्टेबल थे. इस गड़बड़ी से रेल पुलिस की किरकिरी हो रही है. एसआरपी ने मामले की जानकारी मिलने के बाद सार्जेंट मेजर से जांच करवायी. जांच रिपोर्ट के बाद सार्जेट समेत कई पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. एसआरपी श्रीकांत राव खोटरे ने कहा है कि सार्जेंट मेजर की जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषी पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया गया है. दुमका में 19 मई लोकसभा चुनाव था. धनबाद में 12 मई को ही लोकसभा चुनाव संपन्न हो गया था. दुमका एसपी ने धनबाद से पुलिस बल की मांग की थी. धनबाद रेल जिला से नौ बसों में 204 हवलदार औरकांस्टेबों को दुमका भेजा गया. दुमका पुलिस लाइन में जब धनबाद रेल से गये पुलिस बल की काउटिंग हुई तो 143 जवान ही थे. दुमका एसपी ने धनबाद एस्आरपी को इसकी सूचना दी. एसआरपी एसआर खोटरे ने मामले की जांच करायी तो गड़बड़ी मिली. रेल पुलिस लाइन धनबाद में दुमका पुलिस बल भेजने के लिए नौ बसें भेजी गयी थी. दुमका जाने के लिए रेल पुलिस लाइन से सात बसों से ही जवान दुमका के लिए रवान हुए थे. पुलिस लाइन से सार्जेंट मेजर ने 14 मई को सुबह सात बजे सार्जेंट महेश कुमार चौधरी, दिवा पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी और एएसआइ अशोक कुमार चटर्जी को दुमका जाने वाले हवलदार और कांस्टेबलों की काउटिंग कर कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया. काउटिंग बस संख्या और उसमें सवार बलों के अनुसार करनी थी. इन तीनों पुलिसकर्मी ने काउटिंग करने के बाद 204 हवलदार और कांस्टेबल की संख्या बतायी. काउटिंग के बाद बस को दुमका के भेज दिया गया. सार्जेंट ने दुमका जा रहे बसों में बैठे हवलदारों को फोन कर एक बार फिर से बलों की काउटिंग करने को कहा. हवलदारों ने बल की काउटिंग कर संख्या बतायी तो पता चला कि 143 हवलदार व कांस्टेबल ही बसों में मौजूद थे. सार्जेंट ने पूछताछ की तो पता चला कि धनबाद से दुमका के लिए जब से बस खुली है कोई जवान नीचे नहीं उतरा है. बस के दुमका पहुंचने पर सार्जेंट ने वहां के समान्य शाखा प्रभारी जफरू जमा से फोन पर बातचीत की और धनबाद से दुमका भेजे गये जवानों की काउटिंग कर रिपोर्ट देने को कहा. वहां से भी बताया गया कि 143 जवानों है. धनबाद में सभी बसों में हुई गिनती की संख्या बस संख्या - धनबाद की गिनती - दुमका की गिनती जेएच 10- 4523 - 32 10 जेएच 10- 9652- 35 23 जेएच 10 - 3934 - 14 13 जेएच 10 बीडी - 9562 - 33 25 जेएच 10 एक्स - 7115 -28 26 जेएच 10 ए - 3207 - 24 18 जेएच 10 बीबी - 3445 - 38 28 एसआरपी की कार्रवाई के खिलाफ पुलिस एसोसिएशन नाराज, डीजीपी को लिखा पत्र झारखंड पुलिस एसोसिएशन ने डीजीपी को पत्र लिखर धनबाद एसआरी द्वारा बेवजह पुलिसकर्मिों को प्रताड़ित करने, कार्रवाई करने व परेशान करने का आरोप लगाया है. डीजीपी से मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने को कहा गया है. एसआरपी के पक्ष में उतरा पुलिस का बड़ा तबका एसआरपी श्रीकतांत राव खोटरे के पक्ष में पुलिस का बड़ा तबका खुलकर आ गया है. रेल जिला धनबाद के पुलिस अफसर व कांस्टेबलों ने डीजीपी व आइजी को संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन भेकर एसआरपी के खिलाफ लगाये गये आरोपों को बेबुनियाद बताया है.