धनबाद: पुलिस कोल बिजनसमैन आलोक जैन के घर डकैती में शामिल क्रिमिनलों की सूचना देने वालों को 50 हजार रुपये इनाम देगी

धनबाद: धनबाद पुलिस टाउन के पॉश इलाके लुबी सकुर्लर रोड यूको बैंक के पीछे मुहल्ला में कोल बिजनसमैन आलोक जैन के घर डकैती में शामिल क्रिमिनलों की सूचना देने वालों को 50 हजार रुपये इनाम देगी. आधा दर्जन क्रिमिनलों ने दो-तीन माह पूर्व आलोक जैन के घर धावा बोल लाखों रुपये की संपत्ति लूट लिये थे.आलोक जैन के घर डकैती के बाद भाग रहे क्रिमिनलों का वीडियो फुटेज रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था. डकैती को अजाम देने वाले क्रिमिनल पुलिस पकड़ से दूर है. पुलिस को क्रिमिनलों की फोटो मिल गया है. सीसीटीवी फुटेज से मिली फोटो के आधार पर पुलिस अब क्रिमिनलों को दबोचने के लिए पब्लिक से मदद मांग रही है. पुलिस डकैती में शामिल क्रिमिनलों की पहचान बताने या उसे अरेस्ट कराने में मदद करनेवालों को 50 हजार तक इनाम देने की घोषणा की है. इनाम की राशि जिला पुलिस ही देगी. एसएसपी के निर्देश पर पुलिस डकैती में शामिल तीन क्रिमिनलों का सीसीटीवी फुटेट सार्वजनिक की है. तीनों क्रिमिनलों का वीडीओ फुटेज व फोटो जिले के सभी पुलिस स्टेशन व आउट पोस्ट में भेजे गये हैं. फुटेज में तीन क्रिमिनलों का चेहरा स्पष्ट दिख रहा है.