धनबाद:बीसीसीएल की वेस्ट मोदीडीह ओसीपी में विस्फोट में एक मजदूर की मौत, छह घायल

धनबाद:बीसीसीएल कतरास एरिया की वेस्ट मुदीडीह ओपन कास्ट में गुरुवार को हुई विस्फोट में धर्मदास महतो नामक मजदूर की मौत हो गयी. छह मजदूर जख्मी हो गये.जख्मी मजदूरों को आनन-फानन में इलाज के लिए सेंट्रल हॉस्पीटल भेजा गया.पांच घायलों को आइसीयू व एक डिप्टी मैनेजर को सीसीयू में रखा गया है. बीसीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद मजदूरों का हाल-चाल लेने पहुंचे.उन्होंने अस्पताल प्रभारी डॉ. एस घोषाल को आवश्यक निर्देश दिये.सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है. मजदूर ओपन कास्ट माइनिंग के लिए कोयला तोड़ने के लिए बोर होल कर बारूद डाल रहे थे.इस दौरान अचानक विस्फोट हो गया.विस्फोट इतना भंयकर था कि मजदूर धर्मदास महतो 100 फुट दूर पर जा गिरा.धर्मदास के बॉ़डी के चिथरे उड़ गये.अफरातफरी मच गयी.विस्फोट में जख्मी ओवरमैन अनिल कुमार पासवान,ब्लास्टिंग अफसर नवीन मंडल,किशोरी भुइयां,बलराम कुमार,विजय तुरी, राजू कुमार,रामचंद्र भुइयां को इलाज के लिए सेंट्रल हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया है.सूचना मिलते ही जीएम जितेंद्र मल्लिक, पीओ असीम बाग सहित अन्य अफसर मौके पर पहुंच छानबीन की. विस्फोट में विजय तुरी (40) को सिर व सीने में चोट लगी है.किशोरी भुइयां (30) का पैर टूटा, सिर में चोट,राजू कुमार (22) को दाहिने हाथ में चोट,बलिराम बिंद (52) के दाहिना पैर में चोट व चेहरे पर जख्म,अनिल कुमार पासवान के शरीर के कई जगहों पर चोट लगी है.नवीन कुमार मंडल (डिप्टी मैनेजर)विस्फोट में जख्मी मजदूरों की हालत देखकर अचेत हो गये.मंडल को अटैक होने के बाद उन्हें कार्डियक केयर यूनिट में एडमिट कराया गया है.उनकी भी स्थिति खतरे से बाहर है. डीजीएमएस ने जांच  टीम गठित की कतरास एरिया की वेस्ट मुदीडीह में हुए विस्फोट की घटना के बाद डीजीएमएस एक्शन में आ गया है.सेंट्रल जोन डीडीजी एसडी छिदरवार ने घटना की जांच के लिए डिप्टी डायरेक्टर टी महतो को सूचना मिलते ही जांच के लिए ओसीपी भेजा गया.विस्फोट के बााद स्थल पर काम पर रोक लगा दी गई थी. बीसीसीएल दो दिन में इंक्वायरी कर कार्रवाई करेगी:सीएमडी सीएमडी पीएम प्रसाद ने कहा कि मोदीडीह माइंस हादसे की गंभीरतापूर्वक जांच की जायेगी. शुक्रवार को कमेटी गठित कर हादसे की जांच कर एक्वाशन ली जायेगी. पता लगाया जायेगा कि विस्फोट की वजह क्या रही ताकि आगे से सावधानी बरती जा सके.उन्होंने कहा कि हादसे के बाद उन्होंने स्वयं इस संबंध में डीजीएमएस के डीजी से बातचीत की और जांच का आग्रह किया. बीसीसीएल अपने लेवल से भी जांच करेगी व लापरवाही सामने आई तो उसे दूर किया जायेगा.दोषी पर कार्रवाई भी होगी. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्ट्या विस्फोट की जो प्रक्रिया अपनाई जाती थी उसी अनुसार काम किया जा रहा था.अग्नि प्रभावित क्षेत्र में तापमान अधिक होने से इस तरह के हादसे की आशंका संभव है.यह जांच के बाद ही स्पष्ट होगा. सेफ्टी परआज स्पेशल मीटिंग सीएमडी ने कहा कि माइंस में सुरक्षा व्यवस्था के सख्त अनुपालन के मद्देनजर शुक्रवार को सेफ्टी पर स्पेशल मीटिंग होगी. इस तरह के हादसे दुबारा न हों इस मद्देनजर विचार-विमर्श किया जायेगा और आवश्यक उपाय किये जायेंगे.हादसे के बाद तत्काल राहत कार्य शुरू कर दिये गये.सभी घायलों को सेंट्रल हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया है.उनके बेहतर इलाज की व्यवस्था की गई है.सीएमडी ने कहा कि हादसे के बाद तत्काल प्रभाव से माइंस में डीजीएमएस के निर्देश पर उत्पादन कार्य रोक दिया गया था.हालात सामान्य होने के बाद देर शाम आठ बजे रात से उत्पादन कार्य फिर शुरू कर दिया गया है.