पीएमसीएच में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध कराने को लेकर कांग्रेस की पदयात्रा
धनबाद: धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी ने पीएमसीएच तथा सदर अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग को लेकर पदयात्रा की. पार्टी की ओर से सिविल सर्जन कार्यालय को 9 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेसी शनिवार को रणधीर वर्मा चौक से पद यात्रा करते हुए सिविल सर्जन कार्यालय पहुंचे.
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि धनबाद का एक मात्र लाइफलाइन कही जानेवाली पीएमसीएच में स्वास्थ्य सुविधाएं नदारद है. चिकित्सक से लेकर दवा की भारी कमी है. मरीजों का सही से इलाज नहीं हो रहा है.कांग्रेस इस पदयात्रा के माध्यम से यथाशीघ्र लोगों को बेहतर इलाज की व्यवस्था देने की मांग करती है. कांग्रेस पार्टी द्वारा सिविल सर्जन कार्यालय को सुपुर्द 9 सूत्री मांगों में पीएमसीएच के सभी विभागों में चिकित्सकों के रिक्त पदों को भरना, सभी विभागों में दवा उपलब्ध कराना, पीएमसीएच के नाम पर दवा भेजने के मामले की जांच कर कार्रवाई करना, सफाई व्यवस्था, सफाई कार्य में लगे प्राइवेट एजेंसी के कार्य संतोषपूर्ण नहीं होने पर उसे ब्लैकलिस्टेड करना, सदर अस्पताल को पूर्व की तरह चालू करना, चिकित्सक के पदों पर स्थाई चिकित्सकों का स्थानांतरण करना, सभी पीएचसी में बेहतर इलाज की व्यवस्था बहाल करना, पुराने एम्बुलेंस को दुरूस्त करना आदि मांगें शामिल है.
धनबाद: एमपी व एमएल ने किया डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा का अनावरण

धनबाद: जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के मौके पर शनिवार को सिटी सेंटर के समीप डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा का अनावरण किया गया. धनबाद एमपी पीएन सिंह व एमएलए राज सिन्हा ने डा मुखर्जी के प्रतिमा का अनावरण किया. एमएलए राज सिन्हा ने अपनी निजी खर्च से प्रतिमा का निर्माण करवाया है.
मौके पर एमपी पशुपतिनाथ सिंह ने कहा श्याकि मा प्रसाद मुखर्जी कोशिश से ही कश्मीर और बंगाल हमारे साथ रहा. वरना उसका भी विभाजन हो गया होता. एमपी ने कहा कि एमएलए राज सिन्हा की इच्छा थी कि इस चौराहे पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की की प्रतिमा स्थापित हो और आज उनके इस इच्छा ने मूर्त रूप लिया.मौके पर हरि प्रकाश लाटा, बीजेपी जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, मानस प्रसून्न, संजय झा समेत बड़ी संख्या बीजेपी के लोग मौजूद थे.
मॉब लिंचिंग के खिलाफ माइनॉरिटी एकता मंच का महाधरना नौ को

धनबाद: मॉब लिंचिंग के खिलाफ माइनॉरिटी एकता मंच नौ जुलाई को रणधीर वर्मा चौक पर धरना देगा. मंच की ओर से शनिवार को सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में एक्स मिनिस्टर मो मन्नान मल्लिक डॉक्टर शबा अहमद ने कहा कि कि इस तरह के मामले में सरकार की कमजोरी है. इस तरह की घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाये.सरकार इस तरह की घटना पर चुप है.मॉब लिंचिंग के नाम पर लोगों को हत्या कर दी जा रही है .त्यारों को माला पहनाकर सरकार के नेता स्वागत करते हैं .रकार के इसी मानसिकता के खिलाफ नौ जुलाई कोरणधीर वर्मा चौक पर महाधारना का आयोजन किया गया है. सरकार तक बात पहुंचाने के लिए महाधरना देकर एक मेमोरेंडम दिया जायेगा. महाधरना में एक्स सीएम बाबूलाल मरांडी, ओपी लाल, फुरकान अंसारी,आनंद महतो, मथुरा प्रसाद महतो,अरूप चटर्जी, विजय झा, अशोक मंडल, योगेंद्र यादव समेत अन्य उपस्थित रहेंगे.
मन्नान मलिक ने कहा कि सरकार का नारा है सबका साथ सबका विकास पर सरकार के द्वारा विकास साफ नजर नहीं आ रहा है.सबा अहमद ने तबरेज आलम के साथ हुए घटना को काफी शर्मनाक बताया. आरोप लगाया कि अगर जिला प्रशासन कुछ करना चाहती है तो ऊपर से किसी का दबाव आ जाने से कार्रवाई नहीं होती या करवाई करना नहीं चाहता. कानून बनी है फिर भी कार्रवाई नहीं होती,मॉब लिंचिंग मामले में कड़ी कानून बनाया जाये.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में शमशेर आल,म हातिम अंसारी राशिद रजा अंसारी, मेराज खान, बंटी इराकी, इरफान चौधरी, मेराज खान, इनामुल हक, बाबू अंसारी, इम्तियाज, रब्बी राजा अंसारी समेत अन्य मौजूद थे.