धनबाद:गैंग्स ऑफ वासेपुर के डॉन फहीम के बेटे इकबाल,भांजे गॉडवीन व बंटी तड़ीपार

एसएसपी की अनुशंसा पर डीसी ने सीसीए के तहत की कार्रवाई तहत गुड्डू सिंह, आकाश दुबे, रुपेश सिंह उर्फ मुन्ना सिंह पर कसा शिकंजा [caption id="attachment_24997" align="alignnone" width="201"] इकबाल खान .[/caption] धनबाद:डीसी अमित कुमार ने मंगलवार को झारखंड क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) की विभिन्न सेक्शन के तहत आधा दर्जन क्रिमिनलों के खिलाफ कार्रवाई की है.गैंगस ऑफ वासेपुर का डॉन फहीम खान का बेटा इकबाल और भांजा गोडविन व बंटी खान को तीनों को छह माह के लिए धनबाद जिला से तड़ीपार किया गया है.एसएसपी किशोर कौशल के प्रोपोजल पर ड़ीसी सह डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट अमित कुमार ने कार्रवाई की है. [caption id="attachment_24946" align="alignnone" width="287"] बंटी खान.[/caption] [caption id="attachment_37020" align="alignnone" width="300"] गॉडवीन खान.[/caption] डीसी क्राइम कंट्रल एक्ट 2002 (सीसीए) के तहत रुपेश कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, पिता बद्री सिंह, रंगामाटी, थाना बलियापुर, जिला धनबाद, इकबाल खान, पिता फहीम खान, कमर मकदूमी रोड, वासेपुर, थाना बैंक मोड़, जिला धनबाद, गॉडविन खान, पिता नासिर खान, नवीनगर, कमर मकदूमी रोड, वासेपुर, थाना बैंक मोड़,जिला धनबाद तथा बंटी खान,पिता नासिर खान, नवीनगर, कमर मकदूमी रोड, वासेपुर, थाना बैंक मोड़, जिला धनबाद को 6 माह के लिए धनबाद जिला क्षेत्र से निष्कासित किया गया है.निष्कासन अवधि में सभी जहां भी रहेंगे भी रहेंगे वहां से संबंधित थाना प्रभारी के समक्ष प्रत्येक सात दिनों पर अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे. डीसी ने गुड्डू सिंह, पिता शिवपूजन सिंह, रंगामाटी, थाना बलियापुर, जिला धनबाद तथा आकाश दुबे, पिता अखिलेश्वर दुबे, शहरपुरा, थाना सिंदरी, जिला धनबाद को सीसीए की धारा 3 की उप धारा (3)(बी) के प्रावधान के आलोक में पर डे डीएसपी सिंदरी को अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी. गुड्डू सिंह और आकाश दुबे किसी भी प्रकार के छह माह के लिए प्रभावी रहेगा.