धनबाद: जेविएम लीडर रंजीत सिंह मर्डर केस में गैंगस्टर प्रिंस खान के मुंशी शकील को हाई कोर्ट से मिली बेल

धनबाद: जेविएम यूथ विंग के प्रसिडेंट रंजीत सिंह मर्डर केस के एक्युज्ड शकील को हाई कोर्ट रांची से बेल मिल गयी है. शकील गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान का मुंशी बताया जाता है. वर्ष 2018 की 21 अगस्त को जेविएम लीडर रंजीत सिंह की कुसंडा में गोली मारकर मर्डर कर दी गयी थी. पुलिस ने छानबीन कर दावा किया था कि जेल में बंद गैंग्स ऑफ वासेपुर का गैंगस्टर प्रिंस खान ने करायी है. रंजीत की मर्डर की प्लानिंग जेल के अंदर होने की बात कही गयी थी. रंजीत कुसुंडा में बीकेबी ट्रांसपोर्ट कंपनी का साइट इंचार्ज था. आरोप है कि गैंग्स ने रंजीत को फोन कर रंगदारी मांगी थी. रंगदारी नहीं मिलने पर मर्डर की धमकी दी थी. पुलिस का दावा था कि जेल में बंद प्रिंस अपने मुंशी शकील को जेल गेट पर बुलाकर शमशाद को देने के लिए 40 हजार रुपये दिए थे. रंजीत की मर्डर के लिए यह चालीस हजार रुपये शूटरों को एडवांस में दिये गये थे. पुलिस रिमांडपर पूछताछ में प्रिंस ने रंजीत मर्डर केस में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए शकील के नाम लिए थे. पुलिस शकील को अरेस्ट कर जेल भेजी थी. मामले में पुलिस की विफलता व लापरवाही सामने आयी थी. रंजीत तत्कालीन एसएसपी मनोज रतन चोथे से मिलकर गैंग्स की रंगदारी व अपनी मर्डर की धमकी कंपलेन की थी. एसएसपी ने मामले में कार्रवाई के बजाय रंजीत को फटकार लगायी थी. रंजीत एसएसपी से मिलने के बाद साइट पर गया था. साइट से लौटते समय रंजीत को गोली मार दी गयी थी.