इलाज के दौरान हुई थी महिला की मौत, बिना डिग्री के कर रहे थे ट्रीटमेंट

धनबाद: हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से डिगवाडीह दास क्लिनिक के संचालक मनमथ कुमार दास व स्टाफ कल्पना देवी के खिलाफ थाना में एफआइआर दर्ज करायी गयी है. दोनों पर बिना डिग्री के लोगों की मेडिकल ट्रीटमेंट करने का आरोप है. दोनों इलाज से भौंरा निवासी निताई बाउरी की पत्नी पारो देवी की गर्भपात के दौरान पेट की कई आंतें कट गयी थी. इलाज के दौरान महिला की 23 अप्रैल को पीएमसीएच में मौत हो गयी थी. हेल्थ डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेकरेटरी के ऑर्डर डिपार्टमेंट की टीम दो मई को क्लिनिक में छापेमारी करऑपरेशन करने वाले रजिस्टर को जब्त की थी.महिला पारो देवी के पति निताई बाउरी व पुत्री सीता कुमारी बुधवार को सीएस ऑफिस पहुंच शिकायत की थी. हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम दास क्लिनिक पहुंची तो चालक व सबी स्टाफ फरार हो गये. टीम इसके बाद थाने में एफआइआर दर्ज करायी.