धनबाद: धनबाद क्रिकेट संघ का वार्षिक समारोह 22 जून को सिंफर के सभागार में होगा. समारोह के चीफ झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस अपरेश कुमार सिंह होंगे. डीसीए के अध्यक्ष मनोज कुमार ने मंगलवार को डीसीए ऑफिस में प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी.

अध्यक्ष ने कहा कि डीसीए के वार्षिक समारोह में विभिन्न क्षेत्रों से कई नामचीन हस्तियां अतिथि होते रहे हैं. यह पहली बार होगा कि न्यायपालिका की हस्ती हमारे मुख्य अतिथि होंगे. वह भी झारखंड हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति. समारोह को भव्य बनाने के लिए डीसीए के सारे पदाधिकारी जुटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि सत्र 2018-19 में कई ऐसे मौके रहे जिसे धनबाद गौरवान्वित हुआ. पहली बार धनबाद का खिलाड़ी शाहबाज नदीम भारतीय टी-20 टीम के लिए चुने गये. इसके अलावा हमारी महिला टीम को कभी भी गंभीरता से नहीं लिया जाता था. इस साल पहली बार धनबाद अंडर-19 टीम ने जेएससीए अंडर-19 महिला क्रिकेट का खिताब जीतने में सफल रही. धनबाद की अंडर-14 और अंडर-19 टीम स्टेट में उपविजेता रही.
डीसीए प्रसिडेंट नेकहा कि इस सत्र में कुल मिलाकर हमने 546 मैच आयोजित किये. सफलतापूर्वक सत्र के समापन पर उन्होंने डीसीए को सहयोग देनेवाले सभी संस्थानों, प्रायोजकों, मीडिया से जुड़े लोगों के प्रति आभार जताया. इस साल क्रिकेटर ऑफ द ईयर सीनियर में शाहबाज नदीम, जूनियर में मोहित कुमार राय और महिलाओं में दुर्गा कुमारी मुर्मू को चुना गया है. समारोह में इन्हें सम्मानित किया जायेगा. इसके अलावा धनबाद क्रिकेट संघ के पुरोधा रहे इम्तियाज हुसैन और एसए रहमान सीनियर एवं जेएससीए के सचिव रह चुके राजेश वर्मा को लाइफ टाइम एचीवमेंट सम्मान दिया जायेगा.
प्रेस कांफ्रेस में डीसीए के महासचिव विनय कुमार सिंह, वरीय उपाध्यक्ष उत्तम विश्वास, उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष ललित जगनानी, सहायक कोषाध्यक्ष सुनील कुमार के अलावा अरविंद महता, द्वारिका तिवारी, इंद्रजीत सिंह, संजीव राणा, संजय कुमार, महेश गोराई आदि उपस्थित थे.