धनबाद: धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन पर वनांचल एक्सप्रेस और रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस क्रमश: 30 जून और एक जुलाई से फिर से चलेगी. रेलवे द्वारा जारी नयी टाइम टेबल के अनुसार इन ट्रेनों को उनके पुराने रूट पर लाया जा रहा है.। रांची-हावड़ा इंटरसिटी को लेकर पूर्व मध्य रेल (ईसीआर) व दक्षिण पूर्व रेल (एसईआर) में विवाद हो गया है.
30 जून से डीसी लाइन पर डेली चलेगी वनांचल
रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार 13403/04 रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस का परिचालन डीसी रेल लाइन से 30 जून से होगा. वनांचल 30 जून को रांची से चलकर रात 22:50 बजे कतरासगढ़ और 23:53 बजे धनबाद पहुंचेगी. वनांचल एक जुलाई को भागलपुर से चलकर सुबह 04:22 बजे धनबाद और सुबह 05:02 बजे कतरासगढ़ आयेगी.
रांची-हावड़ा इंटरसिटी को लेकर असमंजस
नयी टाइम टेबल के अनुसार के अनुसार ईसीआर ने 18627/28 रांची हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस को सप्ताह में तीन दिन चंद्रपुरा-धनबाद रेल लाइन होकर चलाने की घोषणा की है. जबकि एसईआर ने भी इस ट्रेन को वाया महुदा-भोजुडीह चलाने को लेकर टाइम टेबल जारी कर दिया है. इस रूट पर यह ट्रेन हावड़ा और रांची से रविवार, सोमवार और मंगलवार को चला करेगी. जबकि ईसीआर द्वारा डीसी रेल लाइन होकर इसके परिचालन की सूचना दी गई है. यह ट्रेन रांची से चलकर सुबह 5:52 बजे और हावड़ा से चलकर संध्या 18:34 बजे महुदा स्टेशन पहुंचेगी.
डीसी लाइन पर 11 ट्रेनों को वापस लाने की पहल
धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन बंद होने के बाद 26 जोड़ी ट्रेनों को हटा दिया गया था. डीसी रेललाइन चालू होने के बाद अब तक 17 जोड़ी ट्रेनें इस रूट पर वापस हो चुकी हैं. रेलवे अबी शेष बची 11 जोड़ी ट्रेनों को भी वापस लाने पहल शुरु कर दी है.
डीसी रूट पर आने वाली संभावित ट्रेन
- 18605/06 - रांची जयनगर एक्सप्रेस
- 18623/22 - रांची पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
- 18619/210 - रांची-दुमका एक्सप्रेस
- 18629/30 - रांची न्यू जलपाइगुरी एक्सप्रेस
- 18627/28 - रांची हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस
- 15661/62 - कामाख्या एक्सप्रेस
- 13025/26 - हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस
- 13425/26 - मालदा टाउन सूरत एक्सप्रेस
- 53339/40 - धनबाद चंद्रपुरा पैसेंजर
- 53341/42 - धनबाद मुरी पैसेंजर
- 53335/36 - धनबाद रांची पैसेंजर
डीसी लाइन पर चल रहीं ट्रेन
- टेन नंबर ट्रेन का नाम टाइम
- 12831/32 गरीब रथ एक्सप्रेस तीन दिन
- 19413/14 कोलकाता अहमदाबाद साप्ताहिक
- 19607/08 कोलकाता अजमेर एक्स. साप्ताहिक
- 12019/20 शताब्दी एक्सप्रेस छह दिन
- 15028/27 मौर्य एक्सप्रेस प्रतिदिन
- 13351/52 धनबाद एल्लेपी एक्सप्रेस प्रतिदिन
- 11448/47 शक्तिपुंज एक्सप्रेस प्रतिदिन
- 13303/04 धनबाद रांची इंटरसिटी प्रतिदिन
- 17005/06 हैदराबाद रक्सौल एक्स. साप्ताहिक
- 17007/08 दरभंगा सिकंदराबाद एक्स. दो दिन
- 18603/04 रांची भागलपुर एक्सप्रेस तीन दिन
- 68709/80 चंद्रपुरा भोजुडीह पैसेंजर प्रतिदिन
- 58013/14 बोकारो हावड़ा पैसेंजर प्रतिदिन
- 68019/20 झारग्राम धनबाद पैसेंजर छह दिन
- 13025/26 भोपाल हावड़ा एक्सप्रेस साप्ताहिक
एक जुलाई से 16 ट्रेनों के परिचालन समय में बदलाव
रेलवे की नई समय सारिणी के अनुसार धनबाद से खुलने अथवा होकर गुजरने वाली 16 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है.धनबाद-एल्लेपी एक्सप्रेस की स्पीड बढ़ जायेगी. यह ट्रेन धनबाद स्टेशन से 15 मिनट की देरी से खुलेगी, लेकिन अपने गंतव्य पर समय से पहुंचेगी.धनबाद स्टेशन से खुलने का समय सुबह के 10:30 बजे हैं, जो एक जुलाई से 10:45 बजे हो जायेगी.
नंबर ट्रेन का नाम आगमन प्रस्थान
- 13152 जम्मूतवी कोलकाता एक्स. 10:07 10:12
- 12372 जैसलमेर हावड़ा सुपरफास्ट 12:05 12:10
- 12382 नई दिल्ली हावड़ा पूर्वा एक्स. 12:05 12:10
- 12354 लालकुआं हावड़ा एक्स. 14:20 14:25
- 12308 जोधपुर हावड़ा सुपरफास्ट 23:30 23:35
- 12312 दिल्ली हावड़ा कालका मेल 03:05 03:10
- 13308 गंगा सतलज एक्स 05:05
- 15028 गोरखपुर हटिया मौर्य एक्सप्रेस 02:35 02:43
- 13351 धनबाद एल्लेपी एक्सप्रेस 10:45
- 12381 हावड़ा नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 11:57 12:02
- 19414 कोलकाता अहमदाबाद एक्सप्रेस 17:15 17:20
- 19607 कोलकाता अजमेर एक्सप्रेस 17:15 17:20
- 11448 हावड़ा जबलपुर शक्तिपुंज एक्स. 17:35 17:40
- 12323 हावड़ा आनंद विहार टर्मिनल 22:40 22:45
- 12311 हावड़ा दिल्ली कालका मेल 23:26 23:31
- 12324 आनंद विहार टर्मिनल हावड़ा 01:40 01:45