धनबाद: धनबाद क्रिकेट संघ का सुपर-30 समर कैंप शुरु

  • अंडर-12, अंडर-14, अंडर-16 व महिला ग्रुप की 30-30 प्लेयर
धनबाद: धनबाद क्रिकेट संघ (डीसीए) का सुपर-30 समर कैंप शुक्रवार से सिंफर मैदान में शुरू हुआ. कैंप में अंडर-12, अंडर-14, अंडर-16 व महिला ग्रुप की 30-30 प्लेयर भाग ले रहे हैं. डीसीए अध्यक्ष मनोज कुमार ने कैंप का उद्घाटन किया. डीसीए अध्यक्ष ने खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहा कि एसोसिएशन नवोदित क्रिकेटरों को हरसंभव सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास करती है. खिलाडियों से अपेक्षा है कि वे इसका लाभ उठायें और अपने-आपको इस काबिल बनायें कि वे बड़े मैचों के खिलाडी बन सकें. उन्होंने बच्चों से हर हाल में अनुशासन का पालन करते हुए महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बारे में एक प्रकरण का जिक्र किया. मनोज ने कहा कि सचिन अपना अंतिम मैच खेल रहे थे और अपनी अंतिम पारी में आउट होने के बाद आदत के अनुसार पहले वीडियो एनालिसिस देखने चले गये कि वे कैसे आउट हुए थे. उन्होंने कहां गलती की थी. जबकि इसके बाद वे कोई मैच नहीं खेलने वाले थे. बावजूद वह अपनी गलतियां जानने और उसमें सुधार के बारे में सोचते थे. सचिन हर पल वे सीखना चाहते थे. कैंप में आये बच्चों को भी अपनाआकलन करना चाहिए, गलतियां ढूंढनी चाहिए और सुधार करना चाहिए. डीसीए अध्यक्ष ने नियमित अभ्यास पर भी जोर दिया.अध्यक्ष ने पहली बार धनबाद को चैंपियन बनाने वाली महिला टीम के सदस्यों और उनके कोच अरविंद महता को बधाई दी. इससे पूर्व डीसीए महासचिव विनय कुमार सिंह ने कैंप के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी.महासचिव ने कहा कि अंडर-14 और अंडर-16 के मुकाबले सुबह में जबकि अंडर-12 और महिला क्रिकेटरों के लिए कैंप दूसरे हाफ में लगाया जायेगा. मौके पर डीसीए के वरीय उपाध्यक्ष उत्तम विश्वास, उपाध्यक्ष संजीव झा, बीएच खान, अरविंद महता, सुनील कुमार, डा राजेशखर सिंह, रविजीत सिंह डांग, दिवेन तिवारी, संजीव राणा, दीपक रुईया, ब्रजेश राय, रितम डे आदि उपस्थित थे.