धनबाद: पीएमसीएच आईसीयू में एडमिट बेहोश कैंसर पेसेंट के बॉटी पार्ट्स को चूहों ने कुतरा

  • जिले के सबसे बड़े गर्वमेंट हॉस्पीटल का बुरा हाल
  • पेसेंट के हाइड्रोसिल और दोनों पैरों में जख्म
  • परिजनों को पेसेंट का पैर मिला लहूलुहान, बेड पर चूहे घूमते मिले
धनबाद: पाटलीपुत्र मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल (पीएमसीएच) के आईसीयू में एडमिट बेहोश कैंसर पेसेंट झरिया निवासी शमीम मल्लिक (78) को चूहे ने कुतर कर जख्मी कर दिया है. चूहों के काटने से शमीम के हाइड्रोसिल और दोनों पैरों से खून बहता रहा. वार्ड के स्टाफ और नर्स सोते रहे. पेसेंट के फैमिली के लोग कपड़ा बदलने गये, तो उनके शरीर से कई जगहों से बहते खून को देख परेशान हो गये. कपड़ा खोल कर देखा तो चूहों के कुतरने के निशान मिले. पेसेंट के फैमिली वालों ने डॉक्टर से कंपलेन की. कंपलेन के बाद पेसेंट को टेटवेक का इंजेक्शन लगाया गया. परिजनों ने पीएमसीएच की लापरवाही बताते हुए कहा कि आईसीयू में चूहे घुमते रहते हैं. चूहे मरीजों को काट रहे हैं.वार्ड के स्टाफ और नर्स इस ओर ध्यान नहीं देते हैं. चूहे रात भर पेसेंट को कुतरते रहे लेकिन कोई देखने वाला नहीं था. वार्ड में मौजूद चूहों का वीडियो बनाया पेसेंट के परिजनों ने वार्ड में घूम रहे चूहों का एक वीडियो बनाया. वीडीओ में पास वाले बेड पर पेसेंट के एक थैले में चूहा है. थैला हिलाने के बाद चूहा निकला और बेड के पास छुप गया.पेसेंट के परिजनों का कहना है कि गंभीर हालत में पीएमसीएच में पेसेंट की बेहतर ढंग से देखभाल हो सके, इसके लिए एक्स मिनिस्टर मन्नान मल्लिक व डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह से पैरवी कराई थी.पैरवी के बावजूद हॉस्पीटल में पेसेंट के साथ ऐसी लापरवाही हुई है. आम पेसेंट के साथ क्या होता होगा यह जानने की बात है. फहीम मल्लिक का कहना है कि उनके पिता कैंसर पेसेंट हैं. मुंबई से इलाज चल रहा है. पिता की रविवार की सुबह अचानक हालत ज्यादा बिगड़ गई और वह बेहोश हो गये. उन्हें तुरंत मुंबई ले जाना संभव नहीं था, इसलिए तत्काल इलाज के लिए पीएमसीएच के आईसीयू में एडमिट कराया. पिता का कपड़े बदलने लगा तो पैरों में में कई जगहों पर जख्म के निशान दिखे. आसपास चूहे भी देखें. खून बहता देख नर्स व स्टाफ को बुलाकर दिखाया.उनलोगों ने कोई एक्शन नहीं लिया और ना ही जख्म पर मरहम-पट्टी की. पीएमसीएच सुपरिटेंड डा एचके सिंह का कहना है कि इस मामले की सूचना मिली है. संबंधित पदाधिकारी से रिपोर्ट मांगी गयी है. रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ कहना बेहतर होगा.