डीसी ट्रेन चलाने का डिसीजन रेल मिनिस्टरी लेगा: डीआरएम

धनबाद:डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा ने कहा है कि धनबाद-चंद्पुरा (डीसी) सवारी गाड़ी चलाने प्रोपोजवल रेल मिनिस्टरी को भेजा गया है.दुर्गा पूजा तक डीसी ट्रेन चालू होने की संभावना नहीं है.कोशिश की जा रही है.डीसी ट्रेन चालने का डिसीजन रेल मिनिस्टरी ही लेगा. डीआरएम शुक्रवार को डीसी रेल लाइन निरीक्षण के दौरान मीडिया से बात कर रहे थे. डीआरएम ने कहा कि कतरास रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज के अलावा दो व तीन नंबर प्लेटफार्म का निर्माण किया जायेगा.ढाई करोड़ खर्च कर स्टेशन को सुविधायुक्त व सौंदर्यीकरण की योजना है.डीआरएम ने स्टेशन के आधुनिकीकरण तथा सौंदर्यीकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी को दिशा-निर्देश दिया.डीआरएम ने आरआरआइ सेक्शन,यार्ड,जीआरपी थाना भवन,प्लेटफार्म,बाहरी भाग के साथ माल गोदाम रोड का निरीक्षण किया.स्टेशन के बाहर गंदगी हटाकर मॉडल स्वरूप देने का निर्देश दिया.डीआरएम के साथ सीनियर डीजी कोर्डिनेशन बीके सिंह, सिनीयर डीजी डीके शाह, डीईई भजन लाल,डीओएम पंकज कुमार सहित अन्य अफसर थे. डीआरएम ने गोमो स्टेशन का भी निरीक्षण किया.डीआरएम ने स्टेशन के सभी के सौंदर्यीकरण का निर्देश दिया.उन्होंने गोमो उत्तर पल्ली स्थित बैंक ऑफ इंडिया का मेन गेट को बंद कर दूसरे तरफ खुलवाने को कहा. बैंक के सामने पुराने पीपल का पेड़ को कटवाने का निर्देश दिया. डीआरएम ने उत्तर पल्ली के समीप मॉडल मेन बनाने की बात कही.