बिहार:मधेपुरा में क्रिमिनलों ने पुलिस रेड के दौरान ASI को गोली मारी, आर्म्स व गोली के साथ दो अरेस्ट

पटना: क्रिमिनलों ने मधेपुरा के हरिपुरकला में पुलिस बल के साथ रेड करने गये एएसआइ श्यामदेव ठाकुर को गोली मारकर जख्मी कर दिया. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को अरेस्ट कर ली. दो आरोपी भागने में सफल रहे. मामले में एफआइआर दर्ज की गयी है. एएसआइ श्यामदेव ठाकुर पुलिस बल के साथ बुधवार की रात मधेपुरा के कोल्हायपट्टी में एक क्राइम के बाद गुरुवार को छापेमारी करने गये थे. एएसआइ हरिपुर कला पंचायत के बजरंग बली चौक पर बने एक मचान पर चार संदिग्ध युवकों को देखकर पूछताछ के लिए रुक गये. पुलिस को देख दो युवक बाइक पर सवार होकर भाग निकले. पुलिस ने मौके से दो युवकों को पकड़ लिया. एक युवक ने एएसआइ श्यामदेव ठाकुर पर गोली चला दी. गोली एएसआइ की दाहिनी जांघ में लगी. पुलिस ने पकड़े गये क्रिमिनल के पास से दो कट्टे, छह कारतूस और दो मोबाइल फोन बरामद किया है घटना की सूचना मिलते ही एसपी संजय कुमार, एसडीपीओ वशी अहमद, इंस्पेक्टर जेपी चौधरी आदि मौके पर पहुंचे. एसपी ने बताया कि एसएसआइ पर हमले में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.