कांग्रेस डेलीगेशन ने नॉर्थ ईस्ट दिल्ली हिंसा पर राष्ट्रपति की मुलाकात,होम मिनिस्टर को हटाने की मांग

नई दिल्ली। नॉथ ईस्ट दिल्ली हिंसा मामले में गुरुवार को कांग्रेस डेलीगेशन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा है। कांग्रेस प्रसिडेंट अध्यक्ष सोनिया गांधी, एक्स पीेम डॉ मनमोहन सिंह, पी चितंबरम, अहमद पेटल समेत अन्य लीडर प्रसिडेंट से मिलने पहुंचे थे।कांग्रेस की राष्ट्रपति से मुलाकात की जानकारी खुद President of India के ट्विटर हैंडल से भी दी गई। ट्वीट में लिखा गया, 'श्रीमती सोनिया गांधी और डॉ मनमोहन सिंह के नेतृत्व में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति कोविंद से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की। इधर प्रसिडेंट से मुलाकात के बाद सोनिया गांधी ने कहा कि'केंद्र और दिल्ली सरकार हिंसा पर मूकदर्शक बनी रही। हमने राष्ट्रपति कोविंद को इसके मद्देनजर ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने कहा कि हिंसा ने 34 लोगों की जान ले ली और लोगों के कारोबार खत्म कर दिये गये। के अलावा कांग्रेस ने राष्ट्रपति प्रसिडेंट से सेंट्रल होमं मिनिस्टर को हटाने की मांग की है। कांग्रेस ने होम मिनिस्टर अमित शाह पर कर्तव्य के त्याग का आरोप लगाया। सोनिया गांधी ने बताया कि राष्ट्रपति ने कहा है कि वह हमारी मांगों का संज्ञान लेंगे, हम संतुष्ट हैं।कांग्रेस डेलीगेशन द्वारा राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कहा, 'हमने राष्ट्रपति से राजधर्म की रक्षा के लिए अपनी शक्ति का उपयोग करने का आग्रह किया है।