झारखंड:स्वच्छता अभियान के तहत CCL झारखंड के 200 रेलवे स्टेशनों पर 1400 शौचालय बनायेगा

रांची: स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए सेंट्रल कोलफील्डस लिमिटेड (सीसीएल) ने इस्टर्न रेलवे व राइटस के साथ एमओयू किया है. सीसीएल इसके तहत 44 करोड़ रुपये खर्च कर झारखंड के 200 स्टेशनों पर 1400 शौचालयों का निर्माण करायेगा. प्रत्येक शौचालय ब्लॉक में सात आधुनिक शौचालय रहेंगे जिसमें महिलाओं व पुरुषों के लिए तीन-तीन शौचालय होंगे. दिव्यांगों के लिए एक अलग शौचालय उनकी सुविधा को ध्यान में रखकर बनाया जायेगा. सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह ने बताया कि झारखंड के सुदूर दुर्गम क्षेत्रों के साथ-साथ वन क्षेत्रों में स्थित रेलवे स्टेशनों पर शौचालय निर्माण की यह पहल की गई है.सीसीएल की तरफ से जीएम (सीएसआर) एके सिंह, जीएम( राइटस) पीआर कुमार तथा एसइआर के योजना और डिजाइन इंजीनियर अभिजीत राय ने एमओयू पर साइन किये. सीसीएल की ओर से कहा गया है कि रेल मिनिस्टरी कुछ प्रमुख स्टेशनों के सौंदर्यीकरण, आधुनिकीकरण और स्वच्छ परिसर के लिए काम कर रहा है. इस एमओयू से इस प्रयास को गति मिलेगी. कंपनी सीएसआर प्रोग्र्राम के तहत स्वच्छता के क्षेत्र में कई कार्य किये हैं. इससे कई गांवों को खुले में शौच से मुक्ति मिली है. कंपनी ने अब तक झारखंड, ओडिशा, बिहार और उत्तर प्रदेश में लगभग 12,000 शौचालय बनाये हैं.