धनबाद: मां भगवती के जयकारों से गूंजता रहा चीरोगोरा भगवती जागृत मंदिर

  • कलाकारों ने जागरण में भक्तों को देर रात तक झुमाया
  • 1001 महिलाओं ने दिन में भव्य कलश यात्रा निकाली
धनबाद: हीरापुर चीरागोरा भगवती जागृत मंदिर में शनिवार की देर रात तक भजन गायकों ने भजन गाकर पर भक्तों को झुमाया. मां जोत रूप में आयी दर्शन के लिए, सब हो जाओ तैयार दर्शन पाने के लिए, लहर-लहर लहरायी चुनरिया, यी जैसे भजनों पर भक्त झूमते रहे. भगवती जागृत मंदिर चीरागोड़ा में आयोजित भगवती जागरण में दर्शकों की भारी भीड़ जुटी थी. भगवती जागृत मंदिर से शनिवार को सुबह 1001 महिलाएं सर पर मंगल कलश लेकर लोको टैंक पहुंची. वहां से जल लेकर कलश यात्रा में शामिल महिलाएं हीरापुर पार्क मार्केट होते हुए पुन: मंदिर परिसर पहुंची. बैंड-बाजे के साथ कलश यात्रा में माता रानी के जयकारे से पूरा इलाका गूंजता रहा. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवती जगत जननी जगदंबा की प्राण प्रतिष्ठा हुई. मंदिर में शाम 6 बजे विधिवत 9 कन्याओं की पूजा हुई. रात में रात्रि आठ बजे भगवती ज्वाला जी की जोत प्रचंड होने के साथ भगवती जागरण शुरु हुई.कलाकारमनोज सेन ने गणेश वंदना से जागरण की शुरुआत की. तुम्हें प्रथम मनाऊं आज गजानन आ जाओ से गणपति व वीर हनुमाना सब जग जाना से बजरंगबली का आह्वान हुआ. इसके बाद दुर्गा कवच का पाठ किया गया. कलाकार जुगनू सिंह ने दुनिया में कई मंदिर देखे हैं तेरे मंदिर जैसे कोई नहीं,भजन की शुरूआत की. पिंटू सिंह ने कई भजन पेश किये. महिला कलाकार अन्नू देवी के भजनों पर भक्त झूमते रहे.निमिया के डाढ़ मैया लावेली झूलनवा, नाही बोलेरो नाही टाटा सफारी पैदल आइल बानी आदि भजनों पर भक्त झूमते रहे. तारों की छांव में तारा रानी की कथा व आरती के बाद जागरण का समापन हुआ. एमपी पीएन सिंह, एमएलए राज सिन्हा मौके पर विशेष रुप से मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर समिति के संरक्षक अजय दूबे, कुणाल कुमार सिंह, राजेश मालाकार, अध्यक्ष मनोरंजन दूबे, राजेश सिन्हा, अनुप सहाय, सुबोध कुमार, अरविंद कुमार, बिल्लू गुप्ता, रविन्द्र कुमार, अजय कुमार भट, अभय कुमार भट, नीतीश कुमार, रंजीत व महिला समिति का सराहनीय योगदान रहा.