नई दिल्ली:सीबीआई ने भ्रष्टाचार के खिलाफ देशभर में 150 जगहों पर औचक छानबीन की, बीसीसीएल की भौंरा साउथ व ऐना कोलियरी में सर्च

  • आउटसोर्सिंग कंपनी एटी देवप्रभा के बिजली बिल से संबंधित रिकार्डों की जांच
  • आरके ट्रांसपोर्ट की कोल स्टॉक की मापी
नई दिल्ली:सीबीआइ ने देशभर में भ्रष्टाचार के संदेह वाली शुक्रवार को लगभग 150 जगहों पर औचक छानबीन की.सीबीआइ अफसरों ने बताया कि यह विशेष कवायद'प्रधानमंत्री मोदी की ईज ऑफ लिविंग पहल'पर आधारित थी.इस विशेष अभियान को मुख्य तौर पर उन सरकारी जगहों पर चलाया गया जहां आम नागरिक या छोटे व्यापारी भ्रष्टाचार को सबसे ज्यादा महसूस करते हैं.सीबीआइ की टीम ने रेलवे,कोल माइंस,मेडिकल/हेल्थकेयर संस्थानों,फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया,बिजली,जगहों पर औचक छानबीन की. सीबीआइ ने बीसीसीएल में कोल शॉर्टेज व बिजली बिल कटौती मामले को लेकर सर्च ऑपरेशन चलायी.सीबीआइ ने विजिलेंस,सीएमपीडीआइ व डीजीएमएस के साथ बीसीसीएल के कुसुंडा एरिया की ऐना कोलियरी व इजे एरिया (भौंरा) की साउथ कोलियरी में सर्च ऑपरेशन चलाया.सीबीआइ टीम भौंरा साउथ कोलियरी में काम करने वाली आउटसोर्सिंग कंपनी एटी देवप्रभा के बिजली बिल से संबंधित रिकार्डों व कागजातों की जांच की.ऐना कोलियरी में मेसर्स आरके ट्रांसपोर्ट द्वारा प्रोडक्शन की गयी कोल स्टॉक की मापी की गयी. एटी देवप्रभा के वर्क ऑर्डर और बिजली बिल पेमेंट की जांच सीबीआइ की टीम इजे एरिया भौंरा में आउटसोर्सिंग कंपनी एटी देवप्रभा को मिले वर्क प्रोपोजल,वर्क ऑर्डर के अनुसार वर्क की डिटेल जानकारी ली कंपनी को कोल प्रोडक्शन की ऑर्डर व अब तक की गयी कोल प्रोडक्शन की भी जानकारी ली.सीबीआइ प्रोजेक्ट जाकर पानी निकासी,पंप, मोटर स्वीच व बिजली के खंभे की डिसटेंस,बिजली घर में लगे मीटर ट्रांसफॉर्मर,वर्ष 2015 से 2018 तक की कंज्यूम बिजली, बिजली बिल,आउटसोर्सिंग कंपनी बिल से कटौती आदि की जानकारी ली. सीबीआइ कार्रवाई दिल्ली,जयपुर,जोधपुर,गुवाहाटी,श्रीनगर,शिलॉन्ग,चंडीगढ़,शिमला,चेन्नै,मदुरै, कोलकाता,हैदराबाद,बेंगलुरु,मुंबई,पुणे,गांधीनगर,गोवा,भोपाल,जबलपुर,नागपुर,पटना,रांची,गाजियाबाद,लखनऊ और देहरादून में की गई.सीबीआइ का कहना है कि विशेष अभियान मुख्य रूप से भ्रष्टाचार के उन बिंदुओं को ध्यान रखकर चलाया गया जिनकी वजह से सरकारी तंत्र में आम आदमी और छोटे कारोबारियों को सबसे ज्यादा चोट पहुंचती है.यह अभियान भ्रष्टाचार के संभावित तरीकों और आम आदमी के सामने ऐसे विभागों की सेवाएं लेते समय आने वाली चुनौतियों के बारे में जागरूकता लायेगा.