नई दिल्ली:BSNL Volte सपॉर्ट शाओमी,नोकिया,वीवो स्मार्टफोन्स में मिलेगा,3G की जगह लेगा 4G

नई दिल्ली: बीएसएनएल अपने कस्टमर्स का भरोसा जीतने के लिए देशभर में अब अपना 4G नेटवर्क बढ़ाने जा रहा है.बीएसएनएल अपनी VoLTE सर्विस को सभी सर्कल्स में लाने की प्लानिंग कर रहा है.यूजर्स को VoLTE सर्विस के साथ ही सभी सर्कल में 3G की जगह 4G सर्विसेज मिलने लगेगी. बीएसएनएल पहले ही इस्ट इंडिया के कुछ सर्कल्स में इसके 3G स्पेक्ट्रम को रिप्लेस कर चुका है. डेटा से वॉइस-विडियो कॉल बीएसएनएल के सभी यूजर्स फिलहाल 3G नेटवर्क पर हैं. बीएसएनएल यूजर्स को 4G सर्विसेज का फायदा उठाने के लिए उन्हें नये 4G सिम पर अपग्रेड करना होगा. ऐसे यूजर्स को आसानी से 3G से 4G पर शिफ्ट करने के लिए बीएसएनएल फ्री 4G सिम कार्ड्स ऑफर कर सकता है. इसके बाद यूजर्स डेटा की मदद से वॉइस और विडियो कॉल्स कर सकेंगे. 4G कनेक्टिविटी के अलावा बीएसएनएल VoLTE सर्विसेज लाने पर भी काम कर रहा है. बीएसएनएल देशभर में VoLTE रोलआउट की टेस्टिंग पहले ही कर रहा है. बीएसएनएल की इस सर्विस को शाओमी, वीवो, नोकिया, सोनी और बाकी कंपनियों के 30 डिवाइसेज पर टेस्ट किया जा रहा है. बाकी हैंडसेट्स को भी जल्द ही इसका सपॉर्ट मिल सकता है.