बिहर: मोकामा के बाहुबली एमएलए अनंत सिंह ने वीडीओ वायरल मामले में दिया Voice sample, कहा- सरकार का खास आदमी फंसा रहे हैं मुझे

पटना: मोकामा के बाहुबली निर्दलीय एमएलए अंनत सिंह गुरुवार को मर्डर की सुपारी देने से संबंधित वीडीओ वायरल मामले में अपना Voice sample दिया. अनंत ब्लैक रैंड रोवर गाड़ी से पटना के पटेल भवन स्थित फोरेंसिक साइंस लैब पहुंचे और अपनी आवाज का सैंपल दिया. एफएसएल के अफसरों ने अनंत चार वे शब्द बुलवाए जो वायरल हुए ऑडियो में थे.अनंत सिंह पर कुख्यात भोला सिंह और मुकेश सिंह की मर्डर के लिए क्रिमिनलों को सुपारी देने का आरोप है. अनंत सिंह द्वारा इसके लिए किये गये फोन कॉल का ऑडियो वायरल हुआ था. एफएसएल अब वायरल हुए ऑडियो की मिलान अनंत सिंह के सैंपल से करेगी. एफएसएल के डायरेक्टर डॉ. दास अशोक कुमार ने कहा कि दो-चार दिन में रिपोर्ट आ जायेगी. Voice sample देने के बाद अनंत सिंह ने बिहार की नीतीश गर्वमेंट पर हमला बोला. अनंत ने आरोप लगाया कि मुझे खास आदमी के खिलाफ चुनाव लड़ने की सजा दी जा रही है. नीतीश सरकार के खास आदमी साजिश रचकर मुझे फंसा रहे हैं. सरकार में बैठे लोग मेरे खिलाफ साजिश रच रहे हैं. उनका इशारा एमपी ललन सिंह व मिनिस्टर नीरज कुमार पर था. अनंत ने कहा कि एक आदमी की तरह 100 आदमी बोलते हैं. भोला सिंह 50 हजार रुपए का इनामी है.उसने कई मर्डर की है. पुलिस उसकी मदद कर रही .ऑडियो बे-बुनियाद है.अगर मैंने किसी से बात की तो उसे भी यहां लाना चाहिए था. वह हो गया निर्दोष और मैं दोषी. पचास हजार का इनामी मुजरिम भोला आज सरकार का खास आदमी बना हुआ है. वो आज पांच-पांच बॉडीगार्ड लेकर घूमता है. पूरी सरकार मेरे पीछे पड़ी है और मुझे फंसाने की कोशिश कर रही है, लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि मुझे न्याय मिलेगा. फ्लैश बैक पटना जिले के बाढ़ पुलिस स्टेशन एरिया में 14 जुलाई को पुलिस ने पंडारक गांव में तीन क्रिमिनलों को भीड़ की पिटाई से बचाया था. पुलिस इन तीनों क्रिमिनलों के पास से विदेशी पिस्तौल सहित तीन आर्म्स बरामद की थी. पुलिस पूछतछ में तीनों ने कहा था कि वे लोग मोकामा एमएलए अनंत सिंह के कहने पर भोला सिंह की मर्डर करने आये थे. अनंत सिंह ने मर्डर की सुपारी दी थी. इसके बाद भोला सिंह की मर्डर की साजिश रचने को लेकर अनंत सिंह का एक ऑडियो भी वायरल हुआ. इसके बाद अनंत सिंह के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी गई और अब उनका वॉयस सैंपल लिया गया है. अनंत सिंह पर जिस भोला सिंह की मर्डर की साजिश रचने का आरोप है वह कभी उनके लिए काम करता था. मोकामा के पंडारक गांव का रहने वाला भोला सीआरपीएफ का जवान था और गांव में पहलवानी करता था. भोला वर्ष 2005 के चुनाव के दौरान अनंत सिंह के संपर्क में आया. अनंत सिंह से संपर्क बढ़ा तो उसने नौकरी छोड़ दी. वह अनंत सिंह के लिए काम करने लगा. मुख्य रूप से वह गैस सप्लाई और ठेकेदारी करता था. बाद में अनंत सिंह ने राजीव सिंह को अपने साथ मिला लिया. भोला को लगा कि अब अनंत सिंह को मेरी जरूरत नहीं है इसलिए वह दूर हो गया. राजीव की पटना में मर्डर हो गयी. इसके बाद अनंत सिंह और भोला एक-दूसरे के दुश्मन बन गये. मुकेश सिंह भोला सिंह का भाई है.