बिहार: दानापुर में कोर्ट कैंपस में पुलिस कांस्टेबल की मर्डर कर भागा कैदी अरेस्ट, कोर्ट हाजत के बाहर फायरिंग से मची अफरातफरी

पटना: क्रिमिनलों ने बिहार की राजधानी पटना के दानापुर कोर्ट कैंपस में पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी. बेउर जेल से पेशी के लिए आये बंदी मो. मिराज उर्फ रिंकू ने एक पुलिस कांस्टेबल प्रभाकर राज (36) की गोली मारकर भाग निकला. पुलिस कांस्टेबलों ने खदेड़कर कर मिराज को दबोच लिया. बंदी मिराज के साथ पुलिस पर फायरिंग करने वाले अन्य क्रिमिनल भीड़ का फायदा उठाकरभागने में सफल रहे. घटना की सूचना पाकर सेंट्रल रेंज के डीआइजी राजेश कुमार, एसएसपी गरिमा मलिक समेत अन्य पुलिस अफसर मौके पर पहुंच छानबीन की. बंदी मिराज को कड़ी सुरक्षा में वापस बेउर जेल भेजा गया. पुलिस कांस्टेबल की मर्डर व फायरिंग कर कैदी भागने मामले में लोकल पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज की गयी है. कोर्ट हाजत के पास हुई फायरिंग बेङर जेल से फुलवारीशरीफ के नया टोला निवासी मो. मिराज उर्फ रिंकू को ट्रांजिट वारंट पर दानापुर कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था. पुलिस कोर्ट में पेशी के बाद शाम साढ़े चार बजे मिराज को वापस बेउर जेल ले जाने की तैयारी कर रही थी. मिराज को कोर्ट हवालात से निकाला जा रहा था. आर्म्स से लैश चार-पांच क्रिमिनल कोर्ट कैंपस स्थित कोर्ट हाजत को चारों ओर से घेर लिया.क्रिमिनलों ने फायरिंग शुरु कर दी. कैदी मिराज को भी एक पिस्टल दी गयी. मिराज ने पिस्टल से पुलिस कांस्टेबल प्रभाकर राज को गोली मार दी. प्रभाकर ने ही मिराज को पकड़ रखा था. कांस्टेबल प्रभाकर लहु-लहान होकर जमीन पर गिर गया. मिराज दौड़कर गेट की ओर भागने लगा. मिराज के साथी क्रिमिनल फायरिंग करते हुए रोड की ओर आ गये. फायरिंग से कोर्ट कैंपस में अफरातफरी मच गयी.पुलिसकर्मियों ने भाग रहे कैदी मिराज को खदेड़ना शुरु किया. मिराज को गेट से बाहर निकल भागते देख कांस्टेबल मनोज कुमार मिश्र ने धक्का दे दिया. मिराज जमीन पर गिर गया तो कांस्टेबल ने उसकी पिस्टल छीन ली. पीछे से बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी गेट पर पहुंच गये. कैदी मिराज को पकड़ लिया गया. फायरिंग करने वाले क्रिमिनल भाग निकले. डीआइजी राजेश कुमार ने मीडिया से कहा कि दानापुर कोर्ट कैंपस से फरार होने की कोशिश कर रहे मिराज को लोडेड पिस्टल के साथ पकड़ लिया गया. मिराज ने इसी पिस्टल से पुलिसकर्मी प्रभाकर राज को गोली मारी थी.उल्लेखनीय है कि दानापुर कोर्ट कैंपस से सोमवार को कुख्यात जटहा सिंह ने फरार होने की कोशिश की थी.