बिहार: नीतीश आज कैबिनेट का विस्तार करेंगे, नीरज कुमार,रंजू गीता, अशोक चौधरी, ललन व संजय समेत कई नामों की चर्चा

पटना: सीएम नीतीश कुमार विवार को अपने कैबिनेट का विस्‍तार करेंगे. नीतीश कैबिनेट में चार से छह मिनिस्टर के शामिल होने की चर्चा है. सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को राज्‍यपाल से मुलाकात की तथा उन्‍हें कैबिनेट विस्तार कीजानकारी दी. गर्वनर हाउस से कहा गया है कि सीएम नीतीश कुमार ने राज्‍यपाल से मुलाकात कर मंत्रिमंडल विस्‍तार पर चर्चा की है. नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल होनेवाले मंत्रियों के नामों को लेकर कायस लगाये जा रहे हैंबताया जा रहा है कि जातिगत समीकरण को ध्यान में रखकर कैबिनेट विस्तार किया जा रहा है. दलित कोटे से ललन पासवान व अशोक चौधरी, भूमिहार कोटे से नीरज कुमार, महिला व यादव कोटे से रंजू गीता, ब्राह्मण कोटे से संजय झा समेत अन्य के नामों की चर्चा है. राजभवन में रविवार की दोपहर शपथ ग्रहण होने की बात कही जा रही है. नीतीश मंत्रिमंडल में अभी 11 सीटें खाली हैं. इसके अनुसार अभी 11 मंत्री शामिल हो सकते हैं. उल्लेखनीय है कि नरेंद्र मोदी कैबिनेट में जेडीयू को समानुपातिक प्रतिनिधित्‍व नहीं देने से सीएम नीतीश कुमार काफी आहत हैं. नीतीश बिहार में अपने समीकरण को दुरुस्त करने में जुटेंगे. मोदी सरकार के कैबिनेट के शपथ लेने के ठीक तीन दिन बाद नीतीश अचानक अपनी कैबिनेट का विस्तार करने का फैसला लिया है. बताया जाता है कि कैबिनेट में छह नये मंत्रियों को शामिल किया जायेगा. सभी मंत्री जेडीयू के होंगे.जेडीयू का तर्क है कि बीजेपी कोटे के मंत्री पहले ही बनाये जा चुके हैं और हाल में जो पद खाली हुए थे वे सभी जेडीयू कोटे के थे.