बिहार: साइबर क्रिमिनलों ने शिक्षा विभाग की वेबसाइट हैक की, लिखा दिया Love you Pakistan

पटना: साइबर क्रिमिनलों ने बिहार में शिक्षा विभाग की वेबसाइट को हैक कर ली थी. शिक्षा विभाग की बेबसाइट रविवार को खोलने पर इसपर 'Love You Pakistan' लिखा मिला तो हड़कंप मच गया. वेबसाइट से शिक्षा विभाग से संबंघित जानकारियां गायब थीं और उस पर पाकिस्तान से जुड़े कई आपत्तिजनक बातें लिखीं मिलीं. विभाग की ओर से देर शाम तक वेबसाइट को ठीक कर लिया गया. शिक्षा विभाग के प्रवक्ता अमित कुमार ने कहा कि वेबसाइट हैकिंग के इस मामले को आइटी प्रबंधक देख रहे हैं. हैकरों की पहचान की जा रही है. कहा जा रहा है कि रविवार की दोपहर बाद शिक्षा विभाग की वेबसाइट हैक कर ली गई. वेबसाइट पर पाकिस्तान व अल्सपंख्यक समुदाय को लेकर कई तरह की अनाप-शनाप बातें लिखीं गईं थी. इसमें शिक्षा विभाग के पावर को भी चुनौती दी गई, कई जगह 'वी लव पाकिस्तान' लिखा गया. वेबसाइट को देर शाम तक ठीक कर लिया गया था. विभाग के अफसर मामले में कुछ बोलने व बताने से इनकार कर रहे हैं.