बिहार: समस्तीपुर में क्रिमिनलों ने रेलवे के स्क्रैप कंट्रेक्टर,वाइफ व बेटी को गोलियों से भूना, हालत गंभीर

  • ताबड़तोड़ फायरिंग कर भागे क्रिमिनल
  • पुलिस सीसीटीवी फुटेज से क्रिमिनलों की पहचान में जुटी
समस्तीपुर: क्रिमिनलों ने समस्तीपुर स्टेशन रोड घोष लेन में गुरुवार की देर रात घर में घुसकर रेलवे के स्क्रैप कंट्रेक्टर, उनकी पत्नी और बेटी को गोलियों से भून दिया. कंट्रेक्टर बद्री गोयनका को पेट, सीना, हाथ और पीठ में गोली लगी है. उनकी पत्नी सोनम गोयनका को हाथ और पेट में और बेटी अदिति गोयनका को भी दो गोली लगी है. तीनों का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है. घटना को अंजाम देकर क्रिमिनल आराम से भाग निकले. एसपी विकास वर्मन, डीएसपी डीएसपी प्रीतिश कुमार व टाउन पुलिस स्टेशन की पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन की है. कंट्रेक्टर ने क्रिमिनलों की पहचान कर ली है और पुलिस को नाम भी बताया है. पुलिस क्रिमिनलों की खोज में लगातार रेड कर रही है. कंट्रेक्टर बद्री गोयनका के घर में इननोवेशन का काम चल रहा हैघर का मेन गोट देर रातक खुला था. बाइक सवार दो क्रिमिनल पिस्टल के साथ घर में घुसकर फायरिंग करने लगे. बद्री के सर को टारगेट कर गोली मारी गयी. कंट्रेक्टर ने मोबाइल से चेहरा छिपाने की कोशिश की, जिससे गोली मोबाइल पर लगी और छिटक गयी. पत्नी ने क्रिमिनलों को पहचान लिया. क्रिमिनलों ने पत्नी पर भी फायरिंग शुरु कर दी. कंट्रेक्टर की बेटी बचाने की कोशिश की तो क्रिमिनलों ने उसे भी गोली मार दी. कंट्रेक्टर का पुत्र आयुष दूसरे कमरे में था, जिससे वह बच गया. फेमस कंट्रोक्टर बंद्री गोयनका पर पहले भी हमला को चुका है. पुलिस कंट्रेकटर के वर्क व पुरानी रंजिश को केंद्र मेंरखर जांच कर रही है. पुलिस घटनास्थल से आसपास लगे सीसीटीवी भी खंगाली है. हॉस्पीटल में ऑपरेशन के बाद गोलीबारी में जख्मी तीनों के शरीर से गोली निकाला गया है. हलांकि एक गोली कंट्रेक्टर फेफड़े में फंस गया है.