नई दिल्ली:बिहार बीजेपी प्रसिडेंट बने बोतिया एमपी डा संजय जयसवाल

नई दिल्ली:बेतिया (पश्चिम चंपारण) बिहार बीजेपी का प्रसिडेंट बनाया गया है.नित्यानंद राय के पीएम मोदी की कैबिनेट में शामिल होने के बाद बिहार में प्रदेश अध्यक्ष का पद खाली था.बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने संजय जायसवाल पर भरोसा जताया है और उन्हें ये प्रसिडेंट की अहम जिम्मेदारी सौंपी है.संजय जायसवाल का राजनीति से पुराना रिश्ता रहा है.डा जयसवाल के पिता मदन जयसवाल भी बेतिया के एमपी व बीजेपी के कद्दावर लीडर थे. पेशे से डॉक्टर मदन जयसवाल पटना से एमबीबीएस व दरभंगा से एमडी किये हैं.वह पटना एम्स गर्वनिंग बॉडी के भी मेंबर हैं. बीजेपी के पुराने अनुभवी नेताओं में गिने जानेवाले डा. जयसवाल का बिहार की गुटीय राजनीति में निर्गुट माने जाते हैं.वह लगातार साल 2009 से पार्टी के एमपी हैं.कई मिनिस्टर, एमपी व बीजेपी नेताओं ने संजय जयसवाल को प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बधाई दी है.