बिहार: मुजफ्फरपुर में 26 लाख की लूट, छपरा में छह लाख की लूट के बाद व्यवसायी को गोली मारी

मुजफ्फरपुर: बिहार में क्रिमिनल पुलिस पर भारी पड़ रहे हैं. छपरा टाउन में शुक्रवार को दिनदहाड़े क्रिमिनलों ने कपड़ा व्यवसायी कंदन कुमार से छह लाख की लूट के बाद उनको को गोली मारी दी. मुजफ्फरपुर में कूरियर कंपनी के ऑफिस से 26 लाख रुपये लूट ली गयी है. मुजफ्फरपुर में कूरियर कंपनी से 26 लाख की लूट मुजफ्फरपुर के कांटी पुलिस स्टेशन एरिया के सादातपुर हाईवे पर स्थित कुरियर कंपनी के ऑफिस में आर्म्स से लैश आधा दर्जन नकाबपोश क्रिमिनलों ने धावा बोलकर 26 लाख रुपये लूट लिये. विरोध करने पर एक कूरियर कंपनी के स्टाफ राहुल भदौरिया को पिस्टल के बट से सिर पर मारकर जख्मी कर दिया. क्रमिनलों ने कूरियर कंपनी की ऑफिस में स्टाफ से के एक दर्जन से अधिक मोबाइल भी लूट लिया. क्रिमिनल कूरियर ऑफिस के सीसीटीवी का डीबी बॉक्स भी उखाड़कर ले गये. सूचना मिलते ही सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह, कई डीएसपी व पुलिस स्टेशनों की पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन की. दिनदहाड़े कपड़ा व्यवसायी को गोली मार छह लाख की लूट छपरा टाउन भगवान बाजार पुलिस स्टेशन एरिया के जीआरपी बैरक के पास बाइक पर सवार दो क्रिमिनलों ने शुक्रवार को दिनदहाड़े तेलपा निवासी कपड़ा व्यवसायी को कुंदन कुमार को गोली मारकर छह लाख रुपये लूट लिये. व्यवसायी के पैर में गोली है, उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में एडमिट कराया गया है. हथुआ मार्केट में फुटपाथ पर रेडीमेड कपड़े का व्यवसाय करने वाले कुंदन एक बजे दिन में दिल्ली जाने के लिए ट्रेन पकडऩे के लिए छपरा स्टेशन जा रहे थे.बाइक सवार दो क्रमिनलों ने व्यवसायी की आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया और रुपयों से बैग छीनने का प्रयास करने लगे. व्यवसायी क्रिमिनल से भिड़ गये और बैग पकड़े रखा. क्रिमिनलों ने व्यवसायी के पैर में गोली मार दी, बावजूद वब बैग नहीं छोड़ रहे थे. क्रिमिनलों ने कंदन के गले पर पिस्टल सटाकर जान से मारने की धमकी दी. अंतत: कंदन ने बैग दे दी. मौके पर लोग मूकदर्शक बने रहे.