झारखंड:लोहरदगा दंगा पीड़ितों से मिले बाबूलाल मरांडी,BJP डेलीगेशन ने दिया मदद का आश्वासन

रांची। झारखंड के एक्स सीएम व बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में पार्टी का एक डेलीगेशेन रविवार को लोहरदगा दंगा पीड़ितों से मिला। कमेटी ने दंगा पीड़ित से मुलाकात कर उनकी पीड़ा सुनी। बीजेपी डेलीगेशन ने तिरंगा यात्रा के दौरान हुए उपद्रव में कथित रूप से घायल नीरज राम प्रजापति की इलाज के दौरान रिम्स में मौत के बाद लोहरदगा पहुंच सबसे पहले पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। डेलीगेशन ने पीड़ित परिवार एवं अन्य लोगों से मिलकर कुशल क्षेम पूछा और घटना के बारे में बिंदुवार जानकारी ली। हर संभव मदद का आश्वासन दिया। बीजेपी डेलीगेशन सर्किट हाउस में दंगा पीड़ितों से मुलाकात कर उनकी वर्तमान परिस्थितियों से अवगत हुआ। लोहरदगा में 23 जनवरी को सीएए के समर्थन में निकाली गई तिरंगा यात्रा के दौरान जुलूस पर हुए पथराव के बाद वाहनों व दुकानों में आगजनी, लूटपाट की गई थी। भगदड़ में कई लोग घायल हो गये थे।घटना के बाद लंबे समय तक लोहरदगा में कर्फ़्यू लगाया गया था। बीजेपी डेलीगेशेन ने कहा कि इस घटना के बाद राज्य सरकार द्वारा आज तक दंगा पीड़ित परिजनों की सुध नहीं ली गई है। इस मामले को लेकर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रांची में राजभवन के समक्ष मौन धारण करते हुए धरना दिया और मांगों से संबंधित ज्ञापन राज्यपाल को सौंपा है।पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने एवं 10-10 लाख रुपये मुआवजे की मांग की गई है। डेलीगेशन में बाबूलाल मरांडी के साथ भाजपा के महामंत्री सह चतरा एमपी सुनील सिंह, लोहरदगा एमपी सुदर्शन भगत, लोहरदगा के एक्स एमएलए सुखदेव भगत, मांडर की एक्स एमएलए गंगोत्री कुजूर, बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा एवं एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा अरुण उरांव शामिल थे।