बिहार:बक्सर में वादा याद दिलाने पर भड़के अश्विनी चौबे, लोगों से बैनर छीनकर फाड़ डाले, तू-तू मैं मैं

बक्सर: अपना वादा याद दिलाने पर  केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री व बीजेपी के बक्सर के अश्विनी कुमार चौबे को वह भड़क गये. गुस्से में आग-बबूला हुए मिनिस्टर ने लोगों से पोस्टर छीनकर फाड़ डाले. मिनिस्टर की इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता से तू-तू मैं-मैं भी हुई. मिनिस्टर को वादे की याद दिलाने पहुंचे थे लोग मिनिस्टर अश्विनी चौबे शुक्रवार को बक्सर सर्किंट हाउस में थे. सामाजिक कार्यकर्ता व दिव्यांग सदर अस्पताल में सुविधाओं की बहाली के पुराने वादे की याद दिलाने मिनिस्टर के पास पहुंचे थे. लोगों के हाथों में बैनर-पोस्टर थे.दो माह पहले अश्विनी चौबे ने बक्सर सदर अस्पताल में डिजिटल एक्सरे व अल्ट्रासाउंड की सुविधाएं बहाल करने का वादा किया था. सदर अस्पताल में मशीन आ चुकी है, लेकिन उसका इस्तेमाल नहीं हो रहा है. समाजिक कार्यकर्ता व दिव्यांगों पर भड़के मिनिस्टर पोस्टर व नैबर के साथ पहुंचे समाजिक कार्यकर्ता व लीडर रामजी सिंह एवं दिव्यांगों को देखते ही मिनिस्टर अश्विनी चौबे को गुस्सा आ गया. गुस्से में आग बूला होकर आपा खो चुके श्री चौबे ने उनके हाथों से पोस्टर छीनकर फाड़ दिये. वहां से भाग जाने को कहा. मिनिस्टर व समाजिक कार्यकर्ता के बीच तू-तू मैं-मैं भी हुई. इसके बाद मिनिस्टर अपनी गाड़ी में बैठ कर निकल गये. सामाजिक कार्यकर्ता के साथ आये दिव्यांगों ने मिनिस्टर के व्यवहार पर विरोध जताते हुए इसे अपना अपमान बताया है. सामाजिक कार्यकर्ताओं व दिव्यांगों ने अश्विनी कुमार चौबे से माफी की मांग करते हुए उनके खिलाफ आंदोलन का एलान कर दिया है.  मिनिस्टर का वादा लोकसभा चुनाव ने पहले सेंट्रल मिनिस्टर व बक्सर एमपी ने सदर अस्पताल में सीएसआर फंड से अल्ट्रासाउंड मशीन दिया था. मीशनों को जल्द चालू कराने की बात कही थी.अभी तक ऑपरेटर की बहाली नहीं होने के कारण मशीनों का संचालन शुरू नहीं हो सका है.