अरुणाचल: उग्रवादी हमले में एनपीपी एमएलए और उनके परिजन समेत 11 लोगों का मर्डर

ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश के तिरप जिले में मंगलवार को संदिग्ध नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड-इशाक मुइवा (एनएससीएन-आइएम) के उग्रवादियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी व हमला कर खोनसा पश्चिम सीट से एमएलए तिरोंग अबोह, बेटे व फैमिली के लोगों समेत 11 लोगों की मर्डर कर दी है. मारे गये लोगों में एमएलए के पुत्र समेत चार परिजन व सुरक्षा गार्ड शामिल हैं. अबोह वर्ष 2014 में पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) के टिकट पर खोनसा पश्चिम सीट से एओमएलए बने थे. अबोह इस बार स्टेट के विधानसभा चुनाव में वह मेघालय के सीएम कॉनराड के. संगमा की अध्यक्षता वाली नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) से कैंडिडेट थे.अरुणाचल के डीजीपी एसबीके सिंह का कहना है कि मंगलवार सुबह एमएलए अबोह अपने फैमिली मेंबर, तीन पुलिसकर्मियों और एक पोलिंग एजेंट के साथ असम में डिब्रूगढ़ से अपने विधानसभा क्षेत्र जा रहे थे. तिरप जिले में 12 माइल इलाके के निकट संदिग्ध एनएससीएन-आइएम उग्रवादियों ने दिन के 11.30 बजे उनके काफिले पर फायरिंग शुरू कर दी. हमले में घायल एक सिक्युरिटी अफसर को डिब्रूगढ़ हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया है. अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू ने कहा है कि हमलावरों को तलाश कर जल्द पकड़ लिया जायेगा. एनपीपी अध्यक्ष कॉनराड के संगमा ने पीएमओ और सेंट्रल होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह से हस्तक्षेप की मांग की है.अरुणाचल प्रदेश कांग्रेस समिति ने घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा है कि केंद्र राज्य में बीजेपी की सरकार में निर्वाचित प्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम लोग खुद को सुरक्षित कैसे महसूस कर सकते हैं.कांग्रेस ने राज्य में लचर कानून-व्यवस्था और अराजकता के लिए मुख्यमंत्री पेमा खांडू और उनकी भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि यह पूर्वोत्तर में शांति का माहौल बिगाड़ने की कोशिश है. इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने भी कहा कि घटना के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी.