नई दिल्ली: सभी एक्स एमपी को एक सप्ताह में गर्वमेंट आवास खाली करने का आदेश, बिजली, पानी व गैस कनेक्शन कटेगी

नई दिल्ली:लोकसभा के एक्स एमपी को लुटियन दिल्ली स्थित सरकारी बंगला खाली एक सप्ताह के अंदर खाली करने का आदेश दिया गया है.लोकसभा की एक समिति ने सोमवार को यहअल्टीमेटम दिया है. सभी एक्स एमपी के सरकारी बंगलों में तीन दिन बाद बिजली, पानी व गैस कनेक्शन काट दिये जायेंगे. लोकसभा की आवास समिति के अध्यक्ष सीआर पाटिल ने कहा कि सोमवार को आवास समिति की बैठक में फैसला किया गया है कि तीन दिनों के अंदर एक्स एमपी के बंगलों के बिजली, पानी और गैस कनेक्शन काट दिये जायेंगे. एक्स एमपी से एक सप्ताह के अंदर आवासों को खाली करने को कहा गया है.उन्होंने कहा कि किसी भी एक्स एमपी ने यह नहीं कहा है कि वे अपना बंगला खाली नहीं करेंगे.नियमों के अनुसार एक्स एमपी को पिछली लोकसभा भंग होने के एक महीने के भीतर अपना सरकारी बंगला खाली कर देना चाहिए था. उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केंद्रीय मंत्रिमंडल की सिफारिश पर 16वीं लोकसभा को 25 मई को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया था. बताया जाता है कि लोकसभा के 200 से अधिक एक्स एमपी ने अब तक अपने सरकारी बंगलों को खाली नहीं किया है. एमपी के तौर पर इन लोगों को वर्ष 2014 में ये बंगले आवंटित किये गये थे. एक्स एमपी के बंगला खाली नहीं करने के कारण नवनिर्वाचित लोकसभा सदस्यों को अस्थायी आवासों में रहना पड़ रहा है. पीएम ने सांसदों के लिए बने नार्थ ऐवन्यू डूप्लेक्स फ्लैट्स का उद्घाटन किया पीएम नरेंद्र मोदी नो सोमवार को एमपी क लिये बने नार्थ ऐवन्यू डूप्लेक्स फ्लैट्स का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने कहा कि लंबे समय से संसद के लिए नए भवन या वर्तमान भवन को नया स्वरूप देने की मांग उपराष्ट्रपति, लोकसभा स्पीकर और सभी सांसदों की तरफ से की जा चुकी है. पीएम ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति ने कहा है कि जब देश 2022 में आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाएगा, तब संसद भवन का स्वरूप भी बदलना चाहिए.