उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद में फैमिली को बंधक बनाकर दिनदहाड़े एक करोड़ की डकैती

ट्रॉनिका सिटी इलाके की अंसल कॉलोनी में आर्म्स लैश क्रिमिनलों ने बुधवार दोपहर प्रोपर्टी डीलर की फैमिली को बंधक बनाकर एक करोड़ रुपये की डकैती को अंजाम दिया है। बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर के परिवार को बंधक बनाकर रकम लूट ली।

उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद में फैमिली को बंधक बनाकर दिनदहाड़े एक करोड़ की डकैती

गाजियाबाद। ट्रॉनिका सिटी इलाके की अंसल कॉलोनी में आर्म्स लैश क्रिमिनलों ने बुधवार दोपहर प्रोपर्टी डीलर की फैमिली को बंधक बनाकर एक करोड़ रुपये की डकैती को अंजाम दिया है। बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर के परिवार को बंधक बनाकर रकम लूट ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर बदमाशों की खोजबीन कर रही है। 
प्रोपर्टी डीलर छोटे खान ट्रॉनिका सिटी एरिया की अंसल कॉलोनी में छोटे खान प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। उनके पिता, पत्नी शबाना, तीन बेटे और दो बेटी घर पर थे। दोपहर लगभग ढाई बजे आर्म्स से लैश छह क्रिमिनल घर में घुसकर फैमिली मेंबरों को बंधक बना लिया। क्रिमिनलों ने एक के बाद एक कमरा खंगाला और घर में रखी लगभग 95 लाख रुपये कैश व लगभग दो लाख की ज्वेलरी लूट ली। लूटपाट के बाद सभी को घर में बंद कर क्रिमिनल भाग निकले।
प्लॉट बिक्रि की रखी थी रकम
छोटे खान का कहना कि उन्होंने हाल ही में एक प्लाट बिकवाने के बाद 41 लाख रुपये मिले थे। यह राशि रकम प्लॉट बेचने वाले कि थी जो इनके पास रखी थी। 48 लाख की रकम दूसरी फ्लोर पर रहने वाले किरायेदार पाइप बनाने की फैक्ट्री साजिद के घर का ताला तोड़कर लूटी गई। क्रिमिनलों को शायद पता था कि बड़ी रकम घर में ही है। इस कारण डकैती को अंजाम दिया गया है।