उत्तर प्रदेश: सोनभद्र के DM टीके शिबू सस्पेंड, गाजियाबाद SSP पवन कुमार पर भी गिरी गाज भी नपे

उत्तर प्रदेश में सीएम  योगी आदित्यनाथ ने करप्शन और लापरवाही पर गुरुवार को दो घंटे में दो बड़े एक्शन लिये हैं। सीएम के आदेश पर दिन के चार बजे सोनभद्र के डीएम टीके शिबू को सस्पेंड कर दिया। इसके बाद शाम छह बजे गाजियाबाद के एसएसपी पवन कुमार को सस्पेंड कर दिया गया। 

उत्तर प्रदेश: सोनभद्र के DM टीके शिबू सस्पेंड, गाजियाबाद SSP पवन कुमार पर भी गिरी गाज भी नपे
  • सीएम योगी आदित्यानाथ के दो बड़े एक्शन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सीएम  योगी आदित्यनाथ ने करप्शन और लापरवाही पर गुरुवार को दो घंटे में दो बड़े एक्शन लिये हैं। सीएम के आदेश पर दिन के चार बजे सोनभद्र के डीएम टीके शिबू को सस्पेंड कर दिया। इसके बाद शाम छह बजे गाजियाबाद के एसएसपी पवन कुमार को सस्पेंड कर दिया गया। 

स्वामी, सिब्बल, चिदंबरम समेत राज्यसभा से 72 एमपी हो रहे रिटायर, विदाई समारोह में पीएम मोदी भी रहे मौजूद
शिबू की जगह चंद्र विजय सिंह को सोनभद्र का नया डीएम बनाया गया है। सिंह अभी तक मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी थे। पवन कुमार 2009 बैच के IPS अफसर हैं। 18 अगस्त 2021 को गाजियाबाद में पोस्टिंग हुई थी। हाल ही में गाजियाबाद दिनदहाड़े 25 लाख की लूट हुई थी, एक दिव्यांग को भी जमकर पीटा गया था। दोनों मामले काफी सुर्खियों में रहे थे। यहां तक कि चुनाव में बगैर पास के बीजेपी कार्यकर्ताओं को कलेक्ट्रेट में घुसने नहीं दिया था। 

डीएम के खिलाफ जिला खनिज न्याय समिति और अन्य निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार की शिकायत

सोनभद्र के डीएम टीके शिबू के खिलाफ जिला खनिज न्याय समिति और अन्य निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार की शिकायत जनप्रतिनिधियों ने की थी। विधानसभा चुनाव के समय भी डीएम की लापरवाही का मामला सामने आया था। अपर मुख्य सचिव देवेश चतुर्वेदी की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, खनन में भ्रष्टाचार के साथ ही विधानसभा चुनाव में भी डीएम टीके शिबू द्वारा लापरवाही बरती गई थी। उन्होंने पोस्टल बैलेट को सील नहीं किया गया था। इस कारण इसकी फोटो मीडिया पर वायरल हुई थी। जिस कारण पूरे जिले में मतदान कैंसिल करने की स्थिति पैदा हो गई थी। पब्लिक के साथ ही जनप्रतिनिधियों से भी इन्होंने दूरी बना ली थी।डीएम को सस्पेंड करने के बाद इस मामले की जांच वाराणसी के आयुक्त को मामले की जांच सौंपी गई है। सस्पैंशन की अवधि में टीके शिबू राजस्व परिषद लखनऊ में अटैच रहेंगे। बिना लिखित परमिशन के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।

IAS से पहले IPS सलेक्ट हुए थे शिबू
केरल के एलप्पी निवासी IAS बनने से पहले वे 2009 में IPS अफसर चुने गये थे। शिबू इससे पहले प्रयागराज में एसडीएम, 2016 से 2018 के बीच प्रयागराज के पीडीए, हरदोई, शाहजहांपुर और उन्नाव में सीडीओ रह चुके हैं। शिबू विशेष सचिव ग्राम विकास के पद पर भी रहे।
एसएसपी गाजियाबाद पर ड्यूटी में लापरवाही व क्राइम कंट्रोल में विफलता पर कार्रवाई
सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शासकीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही व अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण न कर पाने के चलते पवन कुमार के निलंबन की कार्रवाई की गई है। नई सरकार के गठन के बाद किसी आइपीएस अफसर के विरुद्ध की गई यह पहली कार्रवाई है। गाजियाबाद में लगातार हो रही लूट की संगीन घटनाएं पवन कुमार पर भारी पड़ीं। 2009 बैच के आइपीएस अफसर पवन कुमार को अगस्त, 2021 में एसएसपी गाजियाबाद बनाया गया था। पवन कुमार पर ड्यूटी में लापरवाही और क्राइम कंट्रोल करने में विफलता के लिए सस्पेंड किया गया है। वह गाजियाबाद से पहले मुरादाबाद में एसएसपी थे।
गाजियाबाद में 28 मार्च को बाइक सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मियों से 25 लाख रुपये लूट लिये थे। विरोध पर बदमाश फायरिंग करते हुए भाग निकले थे। इससे पूर्व 23 मार्च को गाजियाबाद के इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों ने निजी कंपनी में घुसकर 10 लाख रुपये लूट लिये थे। इसी दिन शहर में बदमाशों ने असलहे के जोर पर एक महिला के जेवर भी लूटे थे। लगातार हो रही संगीन घटनाओं पर एसएसपी अंकुश लगाने में नाकाम रहे। पवन कुमार का 10 मार्च को काउटिंग के दिन कुछ सीनीयर बीजेपी लीडर्स से विवाद भी हुआ था।