Uttar Pradesh : STF ने Atique Ahmed को साथ ले कौशांबी व प्रयागराज में मारे रेड, आर्म्स का जखीरा बरामद

UP STF ने  Atique Ahmed व अशरफ को साथ लेकर कौशांबी जिले के एरिया में रेड की है। एसआइटी रेड में  में उनकी निशानदेही पर आर्म्स मिले हैं। रात में जब अतीक की तबीयत खराब हो गई तो उसे अशरफ के साथ हॉस्पिटल ले जाया गया।  अतीक और अशरफ दोनों अभी पुलिस रिमांड पर हैं।

Uttar Pradesh : STF ने Atique Ahmed को साथ ले कौशांबी व प्रयागराज में मारे रेड, आर्म्स का जखीरा बरामद

लखनऊ। UP STF ने  Atique Ahmed व अशरफ को साथ लेकर कौशांबी जिले के एरिया में रेड की है। एसआइटी रेड में  में उनकी निशानदेही पर आर्म्स मिले हैं। रात में जब अतीक की तबीयत खराब हो गई तो उसे अशरफ के साथ हॉस्पिटल ले जाया गया।  अतीक और अशरफ दोनों अभी पुलिस रिमांड पर हैं।

यह भी पढ़ें:IPL 2023 KKR vs SRH: :सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 23 रन से हराया, हैरी ब्रूक की शानदार सेंचुरी
अतीक अहमद की तबीयत बिगड़ी

अतीक अहमद और अशरफ को धूमनगंज पुलिस शुक्रवार की शाम लगभग 7:54 मिनट पर दो अलग-अलग वाहनों में लेकर निकली। पुलिस ने उमेश पाल मर्डर केस में प्रयुक्त आर्म्स व गोलियों के साथ-साथ अन्य सबूतों की बरामदगी के लिए कौशाम्बी की ओर ले गयी थी। वहां कई जगहों से कुछ बरामदगी हुई है।जब धूमनगंज पुलिस संदीपन घाट के पास पहुंची तभी अतीक अहमद ने हाई बीपी और उल्टीप की तकलीफ बतायी। पहले पुलिस टीम उन्हें पुरामुफ्ती पुलिस स्टेशन लाई। उसके बाद दोनों को मेडिकल जांच के लिए मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय ले जाया गया। अतीक अहमद को काल्विन हॉस्पिटल ले जाया गया। अतीक की तबीयत बिगड़ने पर रेड रोक दी गयी।
शाइस्ता की तलाश में STF की रेड

एसटीएफ ने उमेश पाल मर्डर केस में फरार चल रही अतीक अहमद की वाइफ शाइस्ताश परवीन की खोज में शुक्रवार शाम कौशांबी और प्रयागराज समेत कई स्थानों पर रेड की। शाइस्ता परवीन के कौशांबी में छिपे होने की आशंका में शुक्रवार देर रात यूपी एसटीएफ ने संदीपन घाट के महगांव में दबिश दी। सैयद सरावां में एक पूर्व प्रधान के घर पर भी दबिश दी गई। STF की रेड शाइस्ताी का कोई सुराग नहीं मिला। हालांकि एसटीएफ ने रेड के दौरान कौशांबी के सैयद सरावां गांव में पूर्व प्रधान आजम सैयद सरावां के यहां एक मकान से आर्म्स का जखीरा बरामद किया गया है।

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ से पूछताछ में पुलिस को कई अहम सुराग मिले 
अतीक अहमद और अशरफ का एक-एक हाथ एक ही हथकड़ी में बांधा गया था। उमेश पाल मर्डर केस के मुख्य आरोपी अतीक अहमद व अशरफ को सीजेएम कोर्ट के आदेश पर कस्टडी रिमांड के तहत प्रयागराज के धूमनगंज पुलिस स्टेशन लाया गया है। अतीक अहमद और असरफ का धारा 161 के तहत सनसनीखेज बयान पुलिस ने दर्ज किया था। उसी संबंध में पूछताछ, बरामदगी के लिए 13 अप्रैल गुरुवार देर रात करीब 11:40 बजे से रखा गया। प्रयागराज पुलिस माफिया अतीक को बोरे पर बैठाकर उमेश पाल मर्डर केस में  पूछताछ कर रही है।उमेश पाल मर्डर केस में आरोपी माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ से पूछताछ में पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं। इसी जानकारी के आलोक में पुलिस माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को कौशाम्बी एरिया में ले गयी थी। अतीक अहमद ने कबूल किया है कि वर्चस्व की आदावत में उमेश पाल की मर्डर करवाई है। उमेश पाल उसकी जमीन पर कब्जा कर रहा था। सजा दिलवाना चाहता था। उमेश पाल के मर्डर की साजिश जेल में रची थी।

असद के एनकाउंटर पर अशरफ ने कहा- अल्लाह की चीज़ थी, अल्लाह ने ले लिया
यूपी एसटीफ अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को अलग-अलग गाड़ियों में लेकर प्रयागराज के पूरामुफ्ती पुलिस स्टेशन ले जा रही थी। इस दौरान जब मीडिया द्वारा असद के एनकाउंटर पर सवाल किया गया तो अशरफ ने जवाब देते हुए कहा कि- अल्लाह की चीज़ थी, अल्लाह ने ले लिया।
बेटे जनाजे में शामिल होने के लिए अतीक ने कोर्ट में दी अर्जी
अतीक अहमद ने पुलिस एनकाउंटर में मारे गये अपने बटे असद के जनाजे में शामिल होने के लिए कोर्ट में अर्जी दी है। अतीक की अर्जी पर कोर्ट में  शनिवार 15 अप्रैल को सुनवाई होगी। बेटे असद के जनाजे में शामिल होने के लिए अतीक अहमद ने बतौर पिता कोर्ट में अर्जी दी है। 
अतीक के दोनों नाबालिग बेटे बेचैन 
 बड़े भाई की असद अहमद की मौत की खबर सुनकर देखने के लिए अतीक के दोनों  बेटे बेचैन है। दोनों  नाबालिग बेटे को कोई भी अपनी अभिरक्षा में लेने के लिए तैयार नही है।