सीतामढ़ी: शादी समारोह में मुखिया व पूर्व मुखिया के बीच हाईवोल्‍टेज ड्रामा, तोड़फोड़, लाठी-डंडे चले, फायरिंग

बिहार में सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा ब्लॉक स्थित  कन्हौली पुलिस स्टेशन एरिया के रामनगरा गांव में वार्ड सदस्य की पुत्री के शादी समारोह में लोकल मुखिया व पूर्व मुखिया के समर्थकों में जमकर मारपीट हुई। आपसी रंजिश में मारपीट के दौरान दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले। इसमें मुखिया पुत्र सहित आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये।

सीतामढ़ी: शादी समारोह में मुखिया व पूर्व मुखिया के बीच हाईवोल्‍टेज ड्रामा, तोड़फोड़, लाठी-डंडे चले, फायरिंग
  • पुरानी रंजिश को लेकर विवाद
  • आधा दर्जन लोग जख्मी

सीतामढ़ी। बिहार में सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा ब्लॉक स्थित  कन्हौली पुलिस स्टेशन एरिया के रामनगरा गांव में वार्ड सदस्य की पुत्री के शादी समारोह में लोकल मुखिया व पूर्व मुखिया के समर्थकों में जमकर मारपीट हुई। आपसी रंजिश में मारपीट के दौरान दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले। इसमें मुखिया पुत्र सहित आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये।

झारखंड: माइनिंग लीज मामले में CM हेमंत सोरेन को राहत, चुनाव आयोग में 14 जून को पक्ष रखने का मिला समय 

जख्मी लोगों को के इलाज के दौरान सोनबरसा हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। हॉस्पिटल में भी दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये। हॉस्पिटल में भी जमकर बवाल हुआ, तोडफ़ोड़ भी की गयी। मौके पर भीयभीत डाक्टर व स्टाफ को जान बचाने के लिए एक कमरे में खुद को कैद कर लेना पड़ा। उपद्रव में अस्पताल के मेन गेट का शीशा, वाटर कूलर क्षतिग्रस्त हो गया। डॉक्टर की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस नेस्थिति को नियंत्रित किया। प्राथमिक उपचार के बाद चार जख्मी को रेफर कर दिया गया। घायलों में रामनगरा गांव निवासी विलास राय के पुत्र गोविंद कुमार, संजय यादव, मुखिया पुत्र चंदन यादव, परसा खुर्द से राकेश कुमार, बीरेंद्र कुमार, नरेश राय शामिल हैं।

बताया जाता है कि भलुआहा पंचायत के वार्ड संख्या-11 से वार्ड सदस्य दयाली देवी की पुत्री गुड्डी कुमारी की शादी थी। इस समोराह में मुखिया बिलट राय भी आमंत्रित थे।वार्ड सदस्या के पति संजय राय ने बताया कि करीब नौ बजे मुखिया अपने पुत्र चंदन कुमार के अलावा दो-तीन लोगों के साथ कार से आये थे। इसी दौरान गांव के रामगीर राय, गोविंद राय, नरेश राय के साथ कुछ अन्य लोग आकर मुखिया से बातचीत करने लगे। इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी और हाथापाई होने लगी। देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे। दोनों ओर से फायरिंग भी हुई। इससे शादी समारोह में भगदड़ मच गई। घटना में संजय राय की जेब से 25 हजार रुपये निकाल लिये गये।

मुखिया द्वारा कन्हौली पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया। जख्मी को इलाज के लिए सोनबरसा पीएचसी में भेजा। इलाज के दौरान मुखिया बिलट राय भी पहुंचे। सूचना पर पूर्व मुखिया मुकेश कुमार भी पहुंचे। वहीं दोनों पक्ष फिर आमने सामने होकर मारपीट करने लगे।  बताया जा रहा है वार्ड सदस्य मुखिया समर्थक हैं जबकि, गोविंद कुमार पूर्व मुखिया के समर्थक हैं।वहीं  पुलिस ने गोली फायरिंग की घटना से इनकार किया है।