अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण निधि राशि: इफको एमडी के साथ गोड्डा एमपी निशिकांत दुबे ने दी तीन करोड़ की सहयोग राशि

अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए गोड्डा एमपी निशिकांत दुबे ने अपने दोस्तों और फैमिली के साथ मिलकर तीन करोड़ रुपये की सहयोग राशि दी है।

अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण निधि राशि: इफको एमडी के साथ गोड्डा एमपी निशिकांत दुबे ने दी तीन करोड़ की सहयोग राशि

नई दिल्ली। अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए गोड्डा एमपी निशिकांत दुबे ने अपने दोस्तों और फैमिली के साथ मिलकर तीन करोड़ रुपये की सहयोग राशि दी है।

गोड्डा एमपी दुबे ने मंगलवार को ट्वीट कर जानकारी दी थी कि वह बुधवार को अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए तीन करोड़ रुपये का सहयोग करेंगे। दिल्ली में बुधवार को विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार, दिल्ली प्रांत के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक जतिन जी,  प्रांत संघचालक कुलभूषण आहूजा व प्रांत अभियान प्रमुख महेश की उपस्थित में सहयोग राशि दी गई। बीजेपी एमपी के ट्वीट के अनुसार तीन करोड़ रुपये की सहयोग राशि जुटाने में इफको के एमडी डॉ. यूएस अवस्थी की विशेष भूमिका रही।

अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से धन संग्रह अभियान भी चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य धन संग्रह से ज्यादा हिंदू जनमानस को श्रीराम जन्मभूमि पर बनने वाले मंदिर से भावनात्मक रूप से जोड़ना है। ताकि एक रुपये का भी सहयोग देने वाला यह समझे कि मंदिर निर्माण में उसकी भी भागीदारी है। 15 जनवरी, 2021 से धनसंग्रह अभियान जारी है।