सासाराम: कोचिंग बंद कराये जाने के विरोध में छात्रों ने किया बवाल,कलेक्ट्रेट के अंदर तोड़फोड़,कई पुलिसकर्मी जख्मी

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण स्टेट गवर्नमेंट की ओर से जारी आदेश के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा प्राइवेट कोचिंग इंस्टीच्युट बंद कराने की कोशिश किये जाने पर सासाराम में जमकर बवाल हुआ है।कोचिंग संचालक व छात्रों ने सासाराम कलेक्ट्रेट के अंदर तक जाकर तोड़फोड़ की है।छात्रों ने नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी को खदेड़े जाने के बाद शहर में सड़कों पर आगजनी और रोड़ेबाजी की है। 

सासाराम:  कोचिंग बंद कराये जाने के विरोध में छात्रों ने किया बवाल,कलेक्ट्रेट के अंदर तोड़फोड़,कई पुलिसकर्मी जख्मी
  • उपद्रवियों ने जमकर ईंट-पत्थर फेंके
  •  सड़कों पर आगजनी, वाहनों के शीशे तोड़े

सासाराम। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण स्टेट गवर्नमेंट की ओर से जारी आदेश के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा प्राइवेट कोचिंग इंस्टीच्युट बंद कराने की कोशिश किये जाने पर सासाराम में जमकर बवाल हुआ है।कोचिंग संचालक व छात्रों ने सासाराम कलेक्ट्रेट के अंदर तक जाकर तोड़फोड़ की है।छात्रों ने नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी को खदेड़े जाने के बाद शहर में सड़कों पर आगजनी और रोड़ेबाजी की है। 

उपद्रवियों कई सरकारी भवनों और स्मारकों को भी नुकसान पहुंचाया है। नगर थानेदार सहित कई पुलिसकर्मी इस हिंसा में घायल हो गये हैं। छात्रों के उपद्रव के का्रण पोस्ट ऑफिस मोड़, करगहर मोड़, रोजा रोड, पुरानी जीटी रोड, अड्डा रोड की दुकानों के शटर गिर गये।  हंगामा कर रहे छात्रों ने पुलिस की गाड़ियों पर भी हमला किया है। टाउन पुलिस स्टेशन की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई है। सासाराम कलेक्ट्रेट और पोस्ट ऑफिस चौक पर भी जमकर हंगामा किया है। रोड पर पर ईंट और रोड़े बरसाये हैं। पुलिस लाठी चार्ज कर उपद्रवियों को खदेड़ा है। दर्जन भर उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है।  

जान बचाकर भागे कार्यपालक पदाधिकारी
छात्रों ने  टाउन पुलिस स्टेशन एरिया के गौरक्षणी मोहल्ले में कोचिंग बंद कराने गये नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अभिषेक आनंद की गाड़ी में तोड़-फोड़ की। अफसर वहां से किसी तरह जान बचाकर भागे। इसके बाद छात्रों ने पूरे शहर की सड़कों पर जमकर आगजनी, हंगामा और तोड़फोड़ की। छात्रों ने सासाराम - आरा स्टेट हाईवे को जाम कर दिया था। पुलिस बलों की ओर से लाठीचार्ज के बाद स्थिति कुछ नियंत्रित हुई। कई इलाकों में छात्र देर तक हंगामा करते रहे। हंगामा कर रहे छात्रों ने दर्जनों निजी वाहनों में भी तोड़फोड़ की।सड़क पर आगजनी करते रहे।
एसपी और डीएम पहुंचे, टीयर गैस के गोले छोड़े गये
डीएम और एसपी ने खुद स्थिति को संभालने के लिए खुद मोर्चा संभाल लिया।आक्रोशित छात्रों को कंट्रोल करने के लिएआंसू गैस के गोले भी छोड़े गये। टाउन में की सड़कों पर बड़ी संख्या में पुलिस बलों को उतारा गया है। 
भीड़ कंट्रोल करने के लिए  हाइ फायरिंग व टीयर गैस का प्रयोग
बताया जाता है कि उपद्रवियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने दो चक्र हवाई फायरिंग की है। टीयर गैस का प्रोयग किया गया है। पथराव में सासाराम नगर थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह समेत तीन पुलिस कर्मी घायल हो गये हैं। छात्रों ने समाहरणालय परिसर में भी प्रवेश कर शेड को तहस नहस कर दिया है। 

गवर्नमेंट के फैसले का विरोध कर रहे प्राइवेट कोचिंग संचालक

स्टेट में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए गवर्नमेंटने 11अप्रैल तक सभी एजुकेशन इंस्टीच्युशन को बंद करने का आदेश जारी किया है।प्राइवेट कोचिंग संचालक इसका विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि गवर्नमेंट जब मॉल और सिनेमा हॉल नहीं बंद करा रही है तो केवल कोचिंग ही क्यों बंद कराया जा रहा है। कोचिंग बंद कराये जाने से स्टूडेंट्स के एजुकेशनल कैरियर पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। अभी एग्जामस का दौर चल रहा है। ऐसे में कोचिंग को सभी सावधानियों का पालन करते हुए खोलने की इजाजत दी जानी चाहिए।