PM नरेंद्र मोदी के सलाहकार बने रहेंगे रिटायर्ड IAS अमित खरे

रिटायर्ड आइएएस अफसर अमित खरे पीएम नरेन्द्र मोदी के सलाहकार बने रहेंगे। बिहार/झारखंड कैडर के 1985 बैच के अफसर रहे अमित खरे की सेवा अवधि अक्टूबर में समाप्त हो रही थी।

PM नरेंद्र मोदी के सलाहकार बने रहेंगे रिटायर्ड IAS अमित खरे
अमित खरे(फाइल फोटो)।
  • झारखंड कैडर के आईएएस अफसर रहे हैं अमित खरे

रांची। रिटायर्ड आइएएस अफसर अमित खरे पीएम नरेन्द्र मोदी के सलाहकार बने रहेंगे। बिहार/झारखंड कैडर के 1985 बैच के अफसर रहे अमित खरे की सेवा अवधि अक्टूबर में समाप्त हो रही थी।

यह भी पढ़ें:बॉलीवुड एक्ट्रेस वहीदा रहमान को मिलेगा दादा साहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
सेंट्रल गवर्नमेंट ने खरे को कार्य विस्तार देते हुए पद पर बने रहने से संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर दी है। अमित खरे झारखंड/बिहार समेत केंद्र सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय में सचिव पद पर रह चुके है। 1985 बैच के बिहार/झारखंड कैडर के आईएएस अधिकारी अमित खरे 30 सितंबर 2021 को रिटायर्ड हुए थे। बतौर शिक्षा सचिव अमित खरे का देश की राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को नया स्वरूप देने में बेहद ही अहम योगदान रहा है। उच्च शिक्षा सचिव के रूप में उन्होंने मौजूदा सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम को अमलीजामा पहनाने में भी अहम भूमिका निभाई। देश की शिक्षा व्यवस्था को नया रूप देने के लिए नई शिक्षा नीति में कई बदलाव किये गये हैं।
चारा घोटाला उजागर करने में रहा अहम रोल
आईएएस अधिकारी खरे ने 1990 के आसपास चारा घोटाले को उजागर करने में बेहद अहम भूमिका निभाई थी। इस घोटाले से जुड़े मामले में बिहार के एक्स सीएम लालू प्रसाद यादव को सजा हुई है। इसी चारा घोटाले ने बिहार की राजनीति को एक अलग दिशा दी थी।