पंजाब: सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गवर्नर को सौपा इस्तीफा, शाम को कांग्रेस विधायक दल की बैठक

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वह शनिवार की शाम गवर्नर से मिलकर अपना इस्तीफा सौंपा। कहा जा रहा है कि कैप्टन कांग्रेस पार्टी भी छोड़ सकते हैं।कांग्रेस अलाकमान ने कैप्टन को सीएम पद से इस्तीफा देने को कहा है। 

पंजाब: सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गवर्नर को सौपा इस्तीफा, शाम को कांग्रेस विधायक दल की बैठक

चंडीगढ़। पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वह शनिवार की शाम गवर्नर से मिलकर अपना इस्तीफा सौंपा। कहा जा रहा है कि कैप्टन कांग्रेस पार्टी भी छोड़ सकते हैं।कांग्रेस अलाकमान ने कैप्टन को सीएम पद से इस्तीफा देने को कहा है। 

पश्चिम बंगाल: ममता ने दिया बीजेपी को बड़ा झटका, एमपी बाबुल सुप्रियो तृणमूल कांग्रेस में शामिल

पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत के साथ पर्यवेक्षक अजय माकन और हरीश राय चौधरी चंडीगढ़ पहुंच गये हैं। पंजाब कांग्रेस ऑफिस में देर शाम कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलायी गयी है।इसमें नये नेता के नाम का अलान  हो सकता है। सीएम अमरिंदर सिंह ने विधायकों की बैठक से ठीक पहले सोनिया गांधी से संवाद किया है। उन्होंने पार्टी अध्य क्ष से कहा है कि वे इस तरह के अपमान के साथ पार्टी में नहीं रह सकते हैं। पार्टी विधायक दल की बैठक से पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने सरकारी आवास पर एमएलए व मिनिस्टर की बैठक बुलायी थी। इसमें सिर्फ 13 एमएलए व मिनिस्टर्स ही शामिल हुए। इसके बाद कैप्टन ने अटॉर्नी जनरल को बुलाकर उनसे राय-मशविरा किया।

जाखड़ बन सकते हैं नये सीएम
पंजाब के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ कैप्टन की जगह ले सकते हैं। उन्होंने  एक ट्वीट किया है. अपने ट्विटर वॉल पर उन्होंने लिखा कि राहुल गांधी ने एक बड़ा फैसला ले लिया है।कहा जा रहा है कि सुनील जाखड़ पंजाब के सीएम बनाये जा सकते हैं।
हरीश रावत ने कहा
एआईसीसी के महासचिव एवं पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश रावत बीती रात अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि कांग्रेस के अनेक एमएलए ने एआईसीसी से पंजाब कांग्रेस विधायक दल की बैठक तत्काल बुलाने का अनुरोध किया है। इसी क्रम में पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति के कार्यालय में 18 सितंबर को शाम पांच बजे विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। पंजाब कांग्रेस के सभी विधायकों से बैठक में शामिल होने का अनुरोध करता हूं। इस ट्वीट पर गौर करें तो रावत ने इसे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू को भी टैग किया है।

नवजोत सिंह सिद्धू ने किया ट्वीट
नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार रात को ट्विटर पर लिखा कि एआईसीसी के निर्देश पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति के कार्यालय में 18 सितंबर 2021 को शाम पांच बजे बुलाई गई है।