लखीसराय में पुलिस-नक्सली एनकाउंटर, मुखिया मर्डर केस का आरोपित नक्सली वीरेंद्र कोड़ा समेत दो ढेर

बिहार के लखीसराय में पुलिस व नक्सली के बीच एनकाउंटर हुआ है। पुलिस ने एनकाउंटर में मुंगेर के नवनिर्वाचित मुखिया परमानंद टुड्डू मर्डर केस के नेम्ड आरोपी नक्सली वीरेंद्र कोड़ा समेत मार गिराया गया है। पुलिस ने मौके पर से एक एसएसआर राइफल व एक पिस्टल भी बरामद किया है।

लखीसराय में पुलिस-नक्सली एनकाउंटर, मुखिया मर्डर केस का आरोपित नक्सली वीरेंद्र कोड़ा समेत दो ढेर
  •  SLR राइफल व पिस्टल बरामद

पटना। लखीसराय में पुलिस व नक्सली के बीच एनकाउंटर हुआ है। पुलिस ने एनकाउंटर में मुंगेर के नवनिर्वाचित मुखिया परमानंद टुड्डू मर्डर केस के नेम्ड आरोपी नक्सली वीरेंद्र कोड़ा समेत मार गिराया गया है। पुलिस ने मौके पर से एक एसएसआर राइफल व एक पिस्टल भी बरामद किया है।

धनबाद जज उत्तम आनंद मर्डर केस: CBI स्पेशल कोर्ट ने राहुल वर्मा और लखन वर्मा पर तय किया मर्डर का आरोप

पुलिस को बुधवार की सुबह पीरी बाजार पुलिस स्टेशन एरिया के नक्सल प्रभावित केवरिया कोल में नक्सलियों के जुटान की सूचना मिली थी। इसके बाद एसपी सुशील कुमार के नेतृत्व में एसएसबी, एसटीएफ व जिला पुलिस टीमन द्वारा सर्च ऑपरेशन प्रारंभ किया गया। सुरक्षा बलों को केवरिया कोल के पास पहुंचते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी गयी। पुलिस की ओर से जवाबी फायरिंग में दो नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है। पुलिस को नक्सलियों के पास से एक एसएलआर राइफल व एक पिस्टल भी बरामद करने में सफलता मिली है।

एसपी सुशील कुमार ने बताया कि केवरिया कोल में नक्सलियों के साथ एनकाउंटर में दो नक्सली मारा गया है। मारे गये नक्सली की पहचान लखीसराय जिला के चोरमारा व हदहदिया निवासी वीरेंद्र कोड़ा व जगदीश कोड़ा के रूप में प्रथम दृष्टया की गयी है। कुछ अन्य नक्सलियों के भी हताहत होने की सूचना मिल रही है। घायल नक्सलियों की खोज में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मारे गये नक्सलियों के पास से एक एसएलआर, एक पिस्टल व कारतूस भी बरामद किये गये हैं।
.

मुखिया के मर्डर के 41 दिन बाद एक आरोपित नक्सली ढेर 

मुंगेर जिले अजीमगंज पंचायत के मथुरा गांव में नव निर्वाचित हुए मुखिया परमानंद टुड्डू (30) की 23 दिसंबर की रात नक्सलियों ने घर में घुसकर कर मर्डर दी थी। इसके बाद से एरिया में दहशत का माहौल बना रहा। यहां ना तो सोहराय पर्व मनाया गया और न ही सरस्वती पूजा को लेकर कोई चहलकदमी देखने को मिल रही है। मुखिया के मर्डर  40 दिन बाद नक्सली वीरेंद्र कोड़ा एंड गैंग की कमर तोड़ दिया गया है। नवनिर्वाचित मुखिया हत्याकांड में कुल 21 नामजद नक्सली थे। इनमें से जमुई निवासी वीरेंद्र कोड़ा एक था।