पुलिस स्मृति दिवस: कर्तव्य पथ पर बलिदान देने वाले वीरों को धनबाद पुलिस ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

झारखंड में पुलिस स्मृति दिवस 2025 के मौके पर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई। पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में परिजनों को सम्मानित किया गया और वीर जवानों को नमन किया गया।

पुलिस स्मृति दिवस: कर्तव्य पथ पर बलिदान देने वाले वीरों को धनबाद पुलिस ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
पुलिस स्मृति दिवस पर याद किये गये शहीद।
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में मंगलवार को पुलिस संस्मरण दिवस (Police Remembrance Day 2025) पूरे सम्मान और श्रद्धा के साथ मनाया गया। पुलिस लाइन कैंपस में आयोजित इस कार्यक्रम में उन सभी वीर पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई जिन्होंने देश की सेवा में अपने प्राण न्योछावर कर दिए।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: पुलिस स्मृति दिवस पर DGP अनुराग गुप्ता ने किया शहीदों को नमन, 191 वीर जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

कार्यक्रम की शुरुआत शोक परेड से हुई, जिसके बाद दो मिनट का मौन रखकर सभी ने शहीदों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। इसके उपरांत उपस्थित पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया। इस अवसर पर पुलिस विभाग की ओर से शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को पुष्पगुच्छ और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम स्थल पर भावनात्मक माहौल देखने को मिला — हर किसी की आंखें अपने वीर साथियों की याद में नम थीं।
21 अक्टूबर 2024 से 20अक्टूबर 2025 के बीच देशभर में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों के नाम पढ़े गये। इस साल देशभर के पुलिस बलों और अर्धसैनिक बलों के 191 जवानों ने ड्यूटी के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया। इनमें झारखंड के आरक्षी (361) सुनिल धान भी शामिल हैं, जिन्होंने 12 अप्रैल 2025 को पश्चिम सिंहभूम जिले के छोटानागरा थाना क्षेत्र के रातामाटी जंगल में नक्सलियों के खिलाफ विशेष छापेमारी अभियान के दौरान वीरगति प्राप्त की।
बताया गया कि प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को पूरे देश में पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है। इस दिन उन सभी पुलिसकर्मियों को याद किया जाता है जिन्होंने कर्तव्य पालन करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। झारखंड पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि शहीदों का बलिदान कभी व्यर्थ नहीं जाएगा। उनके त्याग और समर्पण से आने वाली पीढ़ियां प्रेरणा लेती रहेंगी।
कार्यक्रम में सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, सभी डीएसपी, एसडीपीओ, पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस मेन्स एसोसिएशन के पदाधिकारी और सैकड़ों पुलिसकर्मी मौजूद रहे। वहीं, पुलिस बैंड की धुनों के बीच “शहीद अमर रहें” के नारे से पूरा परिसर गूंज उठा।