पाकिस्तान की कोर्ट ने मुंबई विस्फोट कांड के मास्टर माइंड हाफिज सईद को 10 साल की सजा सुनाई

किस्तान की आतंक निरोधी कोर्ट ने गुरुवार को टेरर फंडिंग मामले में मुंबई बम विस्फोट कांड के मास्टर माइंड और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जमात-उद-दावा के मुखिया हाफिज सईद को साढ़े 10 साल की सजा सुनाई है।

पाकिस्तान की कोर्ट ने मुंबई विस्फोट कांड के मास्टर माइंड हाफिज सईद को 10 साल की सजा सुनाई
  • आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सरगना है सईद

इस्ला्माबाद। पाकिस्तान की आतंक निरोधी कोर्ट ने गुरुवार को टेरर फंडिंग मामले में मुंबई बम विस्फोट कांड के मास्टर माइंड और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जमात-उद-दावा के मुखिया हाफिज सईद को साढ़े 10 साल की सजा सुनाई है।

कोर्ट ने जफर इकबाल और याहया मुजाहिद को 10-10 साल की सजा सुनाई। हाफिज अब्दुरल रहमान मक्कीे को छह महीने की सजा सुनाई है। इससे पहले पाक ने एफएटीएफ में कार्रवाई के डर से हाफिज सईद की गतिविधि‍यों पर बैन लगा दिया था। इससे पहले फरवरी महीने में हाफिज सईद और उसके कुछ सहयोगियों को 11 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी।

हाफिज सईद को यूनाइटेड नेशन ने आतंकवादी घोषित कर रखा है। उस पर एक करोड़ अमेरिकी डॉलर का इनाम भी घोषित है। सईद को इस साल 17 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। उसे लाहौर की कोट लखपत जेल में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया था।